Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Most Beautiful Railway Stations Of World: ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, ट्रैवलर्स से ज्यादा फोटो क्लिक करवाने वालों की लगती है भीड़, बन गया है टूरिस्ट प्लेस
पर्यटन

Most Beautiful Railway Stations Of World: ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, ट्रैवलर्स से ज्यादा फोटो क्लिक करवाने वालों की लगती है भीड़, बन गया है टूरिस्ट प्लेस

Most Beautiful Railway Stations Of World: क्या आपको पता है कि दुनिया भर में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी खूबसूरती, सुंदर वास्तुकला के कारण खुद में ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इन रेलवे स्टेशनों में लोग केवल ट्रेन से यात्रा करने के लिए ही नहीं आते हैं, बल्कि टूरिस्ट की तरह भी आते हैं।

Most Beautiful Railway Stations Of World: दुनिया के इन रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती को देखकर रह जाएंगे हैरान, इंडिया भी लिस्ट में शामिल

क्या आपको पता है कि दुनिया भर में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी खूबसूरती, सुंदर वास्तुकला के कारण खुद में ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इन रेलवे स्टेशनों में लोग केवल ट्रेन से यात्रा करने के लिए ही नहीं आते हैं, बल्कि टूरिस्ट की तरह भी आते हैं। दुनिया में विभिन्न जगहों पर कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जो ऐतिहासिक महत्व, यूनिक इंटीरियर और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। इन रेलवे स्टेशनों को आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है, तो इन्हें दूसरे रेलवे स्टेशनों से अलग बनाते हैं। इनमें से कुछ रेलवे स्टेशन की वास्तुकला उनके ऐतिहासिक महत्व को भी दशार्ती हैं। आइए जानते हैं दुनिया भर के कुछ ऐसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में-

ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन Most Beautiful Railway Stations Of World

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल, न्यूयॉर्क

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल, न्यूयॉर्क

यूं तो न्यूयॉर्क शहर खुद ही बेहद खूबसूरत है लेकिन यहां का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal, New York, US) की साफ-सफाई और खूबसूरती आंखों में बस जाती है। यहां प्लेटफाॅर्मों की संख्या 44 है। इस आधार पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टर्मिनल ने सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।

सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल स्टेशन, लंदन Most Beautiful Railway Stations Of World

सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल स्टेशन, लंदन

लंदन का सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल स्टेशन (St. Pancras International Station) भी दुनिया भर में अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है। यह वर्ष 1868 में खोला गया था। यहां की भव्यता भी देखते ही बनती है। ये यूरोप के गेटवे के रूप में कार्य करता है। इसे विक्टोरियन युग की इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जाता है।

Read More:- World’s Top Beautiful Airport: महलों से भी ज्यादा सुंदर हैं दुनिया के ये एयरपोर्ट, देखते ही कहेंगे- जन्नत हैं यहां

कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन Most Beautiful Railway Stations Of World

कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन

कुआलालंपुर स्टेशन कुआलालंपुर शहर की एक ऐतिहासिक इमारत है, जो आज भी इतिहासकारों और पर्यटकों को आकर्षित करती है। यह वर्ष 1910 में मलेशिया की रेल परिवहन प्रणाली के केंद्र के रूप में निर्मित हुआ था और मूरिश आर्किटेक्चर के डिज़ाइन में बनाया गया है। इसकी विशालता और कांच और लोहे के गुंबदों की वजह से यह विक्टोरियन इमारत की तरह दिखता है।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई Most Beautiful Railway Stations Of World

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में भी शामिल है। इसे पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था और यह भारत में विक्टोरियन गोथिक पुनर्जागरण वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसे एफ. डब्ल्यू. स्टीवंस ने डिजाइन किया था और 1878 में बनाया गया था। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस विश्व के सर्वश्रेष्ठ कार्यात्मक रेलवे स्टेशन भवनों में से एक है।

कानाज़ावा स्टेशन, जापान Most Beautiful Railway Stations Of World

कानाज़ावा स्टेशन, जापान

कानाज़ावा स्टेशन जापान के सबसे सुंदर स्टेशन भवनों में से एक है। इसकी वास्तुकला अत्यंत मनमोहक है, क्योंकि यह परंपरागत और आधुनिक शैली का मिश्रण है। इसकी आधुनिक वास्तुकला को देखकर आप वास्तव में प्रशंसा करेंगे, जिसमें एक विशाल कांच का गुंबद और एक लकड़ी का द्वार है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एंटवर्प सेंट्रल स्टेशन, बेल्जियम Most Beautiful Railway Stations Of World

एंटवर्प सेंट्रल स्टेशन, बेल्जियम

यह रेलवे स्टेशन, बेल्जियम का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है और यह अपनी सुंदर वास्तुकला और यूनिक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। इसे रेलवे कैथेड्रल के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेशन की वास्तुकला बारोक शैली पर आधारित है, जो इसे एक महल जैसा लुक देती है। इसे 1905 में लुईज डेलसेंस द्वारा डिज़ाइन किया गया था।

एटोचा स्टेशन, मैड्रिड, स्पेन Most Beautiful Railway Stations Of World

एटोचा स्टेशन, मैड्रिड, स्पेन

यह स्टेशन अपने ट्रॉपिकल गार्डन के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे और कछुआ हैं। यह मैड्रिड का सबसे पुराना और सबसे बड़ा स्टेशन है।

नेडिन स्टेशन, डुनेडिन, न्यूजीलैंड Most Beautiful Railway Stations Of World

डुनेडिन रेलवे स्टेशन दुनिया भर के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा रेलवे स्टेशन है। डुनेडिन रेलवे स्टेशन पर टूरिस्ट तस्वीरें खींचने के लिए पहुंचते हैं। यह स्टेशन न्यूजीलैंड के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button