Pre Wedding Bridal Facial: दुल्हन बनने से इतने दिन पहले करें ये काम, शादी तक दमकने लगेगा चेहरा
Pre Wedding Bridal Facial: आपको अपनी शादी से एक महीने पहले से ही स्किन केयर को महत्व देना चाहिए। आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि एक महीने पहले आपको ऐसा क्या करना चाहिए, जिससे आपके चेहरे का नूर देख हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।
Pre Wedding Bridal Facial: शादी से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं काला पड़ेगा चेहरा
दुल्हन बनना किसी सपने से कम नहीं होता है। इस खास दिन के लिए लड़कियां न जानें क्या-क्या सोचती हैं। शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखने का ख्वाब सामान्य है। आखिर क्यों न हो, यह हमारे जीवन का ऐसा पड़ाव होता है जिसे हमेशा याद किया जाता है। शादी से पहले महिलाओं को अपनी त्वचा का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे ब्राइडल लुक को खराब कर देती है। चेहरा अगर नैचुरली ग्लो करेगा तो मेकअप भी खूब जचेगा। इसलिए आपको अपनी शादी से एक महीने पहले से ही स्किन केयर को महत्व देना चाहिए। आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि एक महीने पहले आपको ऐसा क्या करना चाहिए, जिससे आपके चेहरे का नूर देख हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।
दुल्हन बनने से पहले ब्राइडल लुक के लिए लड़कियां फेशियल कराती हैं। दुल्हन के फाइनल लुक के लिए स्किन तैयार होने में समय लगता है और इसे कराने का एक निश्चित समय होता है। फेशियल कब कराना चाहिए इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है, आइए जानते हैं दुल्हन बनने से पहले फेशियल कब कराएं। अगर किसी लड़की के चेहरे पर मुंहासे हैं या मुंहासे के निशान हैं तो उसे 6 महीने पहले से अपना स्किन ट्रीटमेंट शुरू करा लेना चाहिए। साथ ही हर दो से चार सप्ताह में फेशियल कराना चाहिए जो शादी के पहले तक लगभग 12 बार हो जाएगा। यदि आपको टैनिंग या सैगिंग जैसी मामूली स्किन संबंधित समस्याएं हैं तो तीन महीने पहले से ही हर दो से चार सप्ताह में फेशियल कराना शुरू कर दें।
तीन महीने पहले शुरू कर दें स्किन केयर
अगर किसी दुल्हन की त्वचा में यदि कोई गंभीर समस्या नहीं है तो उसे करीब 3 महीने पहले अपना स्किन केयर शुरू कर देना चाहिए, ताकि उसकी स्किन दुल्हन बनने तक ग्लो हो सके। दुल्हन बनने से ठीक पहले सिर्फ फेशियल नहीं बल्कि कई अन्य ट्रीटमेंट भी कराना चाहिए। इससे आप अपने बड़े दिन के लिए तैयार हो सकेंगी। स्किन क्लियर रहेगी, ग्लो करने में भी मदद मिलेगी।
Read More:- Skin Care: 35 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, इन चीजों को करें फॉलो, हमेशा ग्लो करेगा स्किन
फेशियल करना है जरूरी
शादी से एक महीने पहले फेशिलय जरूर करवाना चाहिए। इससे त्वचा में निखार आ जाता है। खासतौर पर नैचुरल चीजों से फेशियल करने से चेहरे को कई तरह के फायदे मिलते हैं। कम से कम 15 दिन के गैप के बाद फेशियल करें। इससे आपकी त्वचा में मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी और त्वचा पर नूर आ जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि फेशियल के बाद आपको अपनी त्वचा को बार-बार नहीं छूना है। इसके साथ ही अपनी त्वचा पर एक-दो दिन किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करने से बचें। फेशियल करने के बाद मेकअप का उपयोग कम करना चाहिए।
सनस्क्रीन न करें स्किप
क्या आप भी चाहती हैं कि शादी के दिन आपके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई दाग न हो? इसके लिए आपको सनस्क्रीन को नहीं भूलना चाहिए। खासतौर पर होने वाली दुल्हन को सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे सनबर्न और टैनिंग की परेशानी नहीं होती है। हमेशा सनस्क्रीन लगाकर ही घर से बाहर निकलें। अगर आप एक बार भी इसे लगाना भूल जाएंगी तो इससे आपकी स्किन को नुकसान होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग इन तीन चीजों को कभी न भूलें। यह आपके स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा होना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन को साफ करना होगा। क्लींज करने से त्वचा में मौजूद गंदगी साफ हो जाती है। त्वचा को टोन करने से पोर्स बढ़ते नही हैं। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या नहीं होती है। टोनिंग के लिए गुलाब जल को फायदेमंद माना जाता है। जब आप त्वचा को टोन कर लेंगी, आखिर में मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन की ड्राईनेस कम हो जाएगी और त्वचा हाइड्रेट रहेगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- धूप में निकलने से बचें। कोशिश करें कि आप इस दौरान घर में ही रहें।
- डे के साथ-साथ नाइट स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करें।
- कोशिश करें कि आप शादी से एक महीने पहले त्वचा पर केवल नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग रहेगी और पिंपल्स जैसी समस्या भी नहीं होगी।
- अगर आप मेकअप करती हैं तो रात को सोने से पहले हमेशा चेहरे को अच्छे से धो लें। रात को मेकअप लगाकरनहीं सोना चाहिए।
- घर से बाहर निकलते वक्त अपनी स्किन को कवर जरूर करें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com