लाइफस्टाइल

Kitchen Hacks: किचन में कॉकरोच ने कर रखा है परेशान? इस Remedy से दो मिनट में भाग जाएंगे Cockroach

Kitchen Hacks: घर में कॉकरोच आपका जीना दुशवार कर देते हैं तो हम आपको हम बता रहे हैं ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें करने में आपको सिर्फ दो मिनट लगेंगे और आप कॉकरोच से ज़िंदगीभर के लिए छुटकारा पा लेंगी।

Kitchen Hacks: तेज पत्ता करें कॉकरोच का सफाया, अंडे का छिलका भी भगाने में मददगार

घर में कॉकरोच आपका जीना दुशवार कर देते हैं तो हम आपको हम बता रहे हैं ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें करने में आपको सिर्फ दो मिनट लगेंगे और आप कॉकरोच से ज़िंदगीभर के लिए छुटकारा पा लेंगी। मार्केट में कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के केमिकल मिलते हैं लेकिन इन केमिकल से कई बार आपने देखा होगा कि कॉकरोच तो नहीं भागे लेकिन घर के सदस्य जरूर बीमार हो गए। केमिकल आपकी हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते और रसोई में अगर इनका इस्तेमाल किया जाए तो इनकी खूशबू से भी खाने में असर आता है जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसे में आपको कॉकरोच भगाने के ऐसे घरेलू नुस्खे पता होने चाहिए जो केमिकल फ्री हों। इन्हें इस्तेमाल करके आप बिना किसी नुकसान के कॉकरोच से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू का रस और पानी

सबसे पहले, एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में नींबू का रस और पानी मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी रसोई के कोनों में, अलमारियों के नीचे, सिंक के आसपास और जहां भी आपको कॉकरोच दिखाई दें, वहां स्प्रे करें। नींबू की खटास कॉकरोच को पसंद नहीं आती और वे इसे छोड़कर भाग जाते हैं।

बेकिंग सोडा और चीनी

एक छोटे कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को रसोई के विभिन्न हिस्सों में छिड़कें। चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी, और बेकिंग सोडा उन्हें मार देगा।

बोरिक एसिड

बोरिक एसिड का एक पतला चूर्ण अपनी रसोई के दरारों, कोनों और अलमारियों के नीचे बिछाएं। बोरिक एसिड कॉकरोच पर घातक होता है और इससे वे मर जाते हैं।

Read More:- Kitchen Hacks: एक साथ ही बेल दी पांच रोटियां, इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा वीडियो, आप भी सीखें

नीम का तेल और पानी का स्प्रे

नीम के तेल में मौजूद गुण कॉकरोच को दूर रखने में मदद करते हैं। आपको करना बस इतना है कि नीम के तेल को पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और अपनी रसोई के कोनों में इसे छिड़क दें।

तेज पत्ता से होगा कॉकरोच का सफाया

आपके खाने का स्वाद बढ़ाने वाला तेज पत्ता सबसे तेज़ी से आपके घर से कॉकरोच भगाने में भी काम आता है। बस आप हाथ से मसलकर तेज पत्ता का चूरा बना लें फिर इसे रसोई के हर कोने में या फिर जहां पर भी ज्यादा कॉकरोच हों वहां पर डाल दें। इसकी गंध से छिपे हुए कॉकरोच भी बाहर निकल आते हैं और वहां से भाग जाते हैं।

लौंग लगाती है कॉकरोच की वाट

लौंग का रंग दिखने में भले ही कॉकरोच जैसा होता है लेकिन ये कॉकरोच की वाट लगाने में सबसे ज्यादा काम आती है। आप कभी भी इस बात पर गौर करना जहां भी लौग रखी होती है रसोई में भले ही कॉकरोच कहीं भी घूम रहे हों लेकिन उसके आसपास तक नहीं आते। ऐसे में आप रसोई के हर ड्रॉवर में और कोने में एक-एक लौंग रख दें और इसे हर महीने बदलते रहें। इससे कॉकरोच की समस्या आपकी रसोई और घर से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अंडे के छिलके से डरते हैं कॉकरोच

अगर आपको ये नहीं पता तो हम बता दें कि कॉकरोच अंडे के छिलकों से डरते हैं। ये बात रिसर्च में साबित भी हो चुकी है। आप अगर घर में अंडा खाते हैं तो आप इसक छिलका शेल्फ पर कुछ देर के लिए रख कर छोड़ दें। कॉकरोच आसानी से खुद ही गायब हो जाएंगे।

केरोसिन की खूशबू से दूर भाग जाएंगे कॉकरोच

अगर आपके घर में केरोसीन का तेल है तो आप इसकी कुछ बूंदें अपनी रसोई के कोनों में डाल दें। लेकिन ध्यान रखें कि आपके खाने तक ये ना पहुंचे। रसोई की अलमारी में भी कपड़े से इसकी खुशबू आप फैला दें। इससे कॉकरोच कभी भी ना तो अलमारी में ना ही रसोई में नज़र आएंगें।

कॉकरोच पर चढ़ेगा रेड वाइन का कहर

अगर आपके घर में कोई रेड वाइन पीता है और नहीं भी पीता तो बाज़ार से ये आसानी से मिल जाती है। आप किचन की कैबिनेट पर रेड वाइन छिड़क दें। ऐसा करने से कॉकरोच की परेशानी दूर हो जाएगी। रेड वाइन की smell से कॉकरोच वहां नहीं आते।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button