World Chocolate Day 2024: पुरुषों की सेक्सुअल पॉवर बढ़ाता है डार्क चॉकलेट, रोमांस और चॉकलेट का गहरा कनेक्शन
World Chocolate Day 2024: ऐसा कोई नहीं होगा जिसे चॉकलेट खाना पसंद नहीं होगा। चॉकलेट के शौकीन लोगों को यह सुनकर खुशी होगी कि अगर चॉकलेट को सीमित मात्रा में खाया जाए तो इसके बेहद सारे फायदे भी हैं। क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट खाकर आप अपनी सेक्स लाइफ की खोई मिठास को वापस लौटा सकते हैं।
World Chocolate Day 2024: मूड के साथ लव लाइफ को बेस्ट बनाता डार्क चॉकलेट, जानें और क्या-क्या हैं फायदे
चॉकलेट हर किसी को पसंद होता है, चाहे वह बच्चा हो या फिर बड़ा। डार्क चॉकलेट खाना भी चाहिए, क्योंकि यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। कई बीमारियों से बचाता है। एक अध्ययन में तो यह भी दावा किया गया है कि डॉर्क चॉकलेट खाने से पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ बेहतर होती है। वह बेडरूम में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। दरअसल, कोकोआ में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है, जो शरीर में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है।
इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन प्राइवेट पार्ट्स में भी अच्छी तरह से होने से सेक्सुअल पावर बूस्ट होती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि चॉकलेट एक सेक्स उत्प्रेरक के तौर पर काम करती है। लव मेकिंग के दौरान एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट खाने से मूड बेहतर होता है। जानें, डार्क चॉकलेट कैसे सेक्सुअल हेल्थ को बूस्ट करती है।
ये है चॉकलेट और प्यार का रिश्ता
चॉकलेट आपके रोमांटिक लाइफ में मिठास घोलने का काम करती है। चॉकलेट और रोमांटिक लाइफ का कनेक्शन आपस में जुड़ा हुआ है। वैज्ञानिकों का दावा है कि चॉकलेट खाने से सेक्स लाइफ बूस्ट होती है। दरअसल, चॉकलेट खाने से दिमाग में एंडोर्फिन रिलीज होता है। यह तन और मन को रिलैक्स करने वाला हार्मोन है, जिसे हम हैप्पी हॉर्मोन भी कहते हैं। ऐसा चॉकलेट में पाए जाने वाले कैफीन और थियोब्रोमाइन तत्व के कारण होता है।
रूठे को मनाने में मदद करता चॉकलेट
चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो कि प्यार करने वालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण तोहफा होती है। प्यार में रूठना-मनाना हो तो चॉकलेट दी जाती है। प्यार का इजहार करने के लिए भी चॉकलेट दी जाती है और यहां तक अपनी लाइफ में पार्टनर की वैल्यू जताने के लिए भी चॉकलेट ही काम आती है। चॉकलेट और प्यार के बीच वाकई बहुत गहरा रिश्ता है और इस अनोखे रिश्ते पर विज्ञान भी अपनी मुहर लगा चुका है।
रिलेशनशिप के प्रति पॉजिटिव हो जाता इंसान
शोधकर्ताओं का मानना है कि चॉकलेट खाने से व्यक्ति रिलेशनशिप के प्रति पॉजिटिव हो जाता है और उसके दिमाग में रिश्ते को लेकर हैप्पी फीलिंग आने लगती है। क्योंकि चॉकलेट खाने से आपका ब्रेन हैप्पी हार्मोन डोपामाइन रिलीज करता है। चॉकलेट के गुणों पर हुए एक शोध के मुताबिक, चॉकलेट में फिनाइल इथाइलमाइन नामक रसायन पाया जाता है। शोधकर्ता इसे लव केमिकल कहते हैं।
प्यार की भावना पैदा करती चॉकलेट
दरअसल, यह रसायन किसी भी व्यक्ति में प्यार की भावना को पैदा करने में सक्षम है। इसके अलावा चॉकलेट में कोकोआ नाम का तत्व पाया जा है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जिन लोगों का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है, वह अन्यों की तुलना में कम बीमार पड़ते हैं।
Read More:- Dating style tips: खूबसूरत लगना है तो अपनाएं एक्ट्रेस यामी गौतम का ये लुक, सस्ते में मिल जाएंगी ड्रेसेज