Weather Update : दिल्ली-NCR में हल्की बारिश से हुई सुबह, उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम जारी
दिल्ली-NCR में आज सुबह में ही हल्की बारिश हुई है। इसके साथ ही राज्यों में चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है साथ ही कोहरे की वजह से कई ट्रेनों और फ्लाइट्स की रफ्तार भी थम हो चुकी है।
Weather Update : 25 और 28 जनवरी तक हिमाचल के कई जिलों में बारिश की आशंका, जानिए 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में आज सुबह में ही हल्की बारिश हुई है। इसके साथ ही राज्यों में चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है साथ ही कोहरे की वजह से कई ट्रेनों और फ्लाइट्स की रफ्तार भी थम हो चुकी है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
दिल्ली-NCR में हल्की बारिश –
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसके अलावा आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई है। बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, चंडीगढ़ में तापमान पांच डिग्री दर्ज किया गया। इस समय तो अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है और साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, 25 से 28 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की पूरी संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत में अभी शीतलहर रहेगी बकराल –
इस समय तो मौसम विभाग के अनुसार,अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में घने कोहरे छाया ही रहेगा। उधर पहाड़ी राज्यों में कई दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ते ही जा रही है जिससे कि लोगों का हाल बेहाल हो चुका है इसके अलावा इस घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों और फ्लाइट्स की लगातार रफ्तार भी धीमी होती जा रही है। अगर बात करें इन पहाड़ी राज्यों की तो आज सुबह में श्रीनगर का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। तो दूसरी ओर पलघाम में आज सुबह का तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 और 27 जनवरी से तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की पूरी संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश –
इस बार तो नये साल में कड़ाके की ठंड ने सभी को कंपकंपा के रखा है। एक तरफ जहां उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में ही है तो दूसरे ओर मध्य प्रदेश,गुजरात और तेलंगाना के कई राज्यों में आज सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। भोपाल, इंदौर,जबलपुर सहित एमपी के कई जिलों में आज बारिश की पूरी आशंका जताई गई है तो वहीं गुजरात के अहमदाबाद, पोरबंदर समेत कई जिलों में बारिश होने की आशंका है। तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तो आज बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप –
उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा और सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा। लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में मंगलवार से गुरुवार तक कोहरा छाया छाएगा और गलन भी रहेगी। हालांकि, सोमवार को राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन यह सामान्य से काफी कम रहा। दिन का पारा जहां 5.2 डिग्री की वृद्धि के साथ 16.8 पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 दर्ज किया गया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com