लाइफस्टाइल

अगर आप भी बना रहे न्यू ईयर पर पिकनिक का प्लान, घर से तैयार करके ले जाएं हल्के और टेस्टी स्नैक्स : New Year 2024

नए साल की शुरुआत हर कोई बेहद हर्षोल्लास के साथ करता है। अगर आप भी अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो परिवार के लिए घर से ही कुछ नाश्ता बनाकर ले जा सकते हैं।

बड़ो से बच्चों तक खाते है बड़े चाव से, यहां देखे ऐसी ही कुछ आसान सी रेसिपी: New Year 2024

नए साल की शुरुआत हर कोई बेहद हर्षोल्लास के साथ करता है। अगर आप भी अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो परिवार के लिए घर से ही कुछ नाश्ता बनाकर ले जा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नए साल मे करें पिकनिक का प्लान –

नए साल की शुरुआत हर कोई बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाता है। अब जब दिसंबर का महीना चल रहा है और साल का अंत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, तो लोगों ने अपने न्यू ईयर का प्लान बनाना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आप भी पुरे परिवार के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान किया है तो अपने साथ परिवार के लिए घर से ही कुछ नाश्ता बनाकर ले जा सकते हैं। ऐसा करने से एक तो आपका पैसा बच जाता है और साथ ही घर का बना नाश्ता खाने के बाद तबीयत खराब होने का डर भी नहीं रहता है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ हेल्दी स्नैक के बारे –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travel With Strollers | TRAVEL (@travelwithstrollers)

Read More: New Year 2024 Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भारत की ये खूबसूरत जगहें…

सैंडविच

पिकनिक के लिए सबसे अच्छा  हेल्दी स्नैक होता है सैंडविच। आप चाहें तो वेज सैंडविच तैयार कर सकते हैं। अगर आप कुछ हैवी सैंडविच बनाने का सोच रहे हैं, तो आलू का सैंडविच भी तैयार किया जा  सकता हैं। ये सारे सैंडविच आसानी से बन जाते है। और ये खाने मे काफी हल्के एवं हेल्दी भी होते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pickles & Wine (@picklesandwine)

भेलपूरी

अगर कुछ चटपटा सा बनाने का सोच रहे हैं, तो भेलपुरी बनाकर पिकनिक पर ले जाएं। भेलपुरी बनाते वक्त ध्यान रखें कि इसमें चटनी, टमाटर, प्याज और नींबू को तुरंत पिकनिक पर ही मिलाएं। अगर आप इसमें पहले से सभी चीजें मिला देंगे तो भेलपुरी सील जाएगी और मजा नहीं आएगा।

फलों का सलाद

अगर आप हेल्दी खाना ही पसंद करते हैं, तो पिकनिक पर भी अपने और अपने घरवालों या दोस्तों के लिए आप फलों का सलाद तैयार करके ले जा सकते हैं। इसे आप आसानी से खा सकते हैं और ये नुकसान भी नही करते है।

पकौड़े –

वैसे तो पकौड़े गर्म ही अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप पिकनिक पर जा रहे हैं तो भी अपने साथ पकौड़े ले जा सकते हैं। घर की बनी चटनी के साथ ये खाने में स्वादिष्ट लगेंगे। इसके साथ के लिए आप यहां पर चाय खरीद सकते हैं।

बर्गर-

आप चाहें तो अपने घर पर ही बर्गर बनाकर तैयार करके ले जा सकते हैं। अगर आप बर्गर पैक करके ले जाएंगे, तो इसे खाकर हर किसी का पेट भर जाएगा। बर्गर मे आलू की टिक्की के साथ भी बना सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Stoll (@plazoo_bbq)

कॉर्न चाट

इसे आप घर पर ही तैयार करके पिकनिक पर ले जाते सकते हैं। कॉर्न चाट बनाना बेहद आसान है। ये खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है और काफी हेल्दी भी होता है। यह बच्चों को भी पसंद आता है और बड़ो को पसंद होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button