आप भी खरीदने का बना रहे है मन तो बेझिझक घर ले आइये, माइलेज वाले ये स्कूटर्स ! : Best Mileage Scooters
बेशक बाजारों मे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन पेट्रोल और हाइब्रिड स्कूटर्स का बाजार पर अभी भी कब्जा है जिसकी वजह इनका माइलेज और परफॉरमेंस होता है।
हाइब्रिड स्कूटर्स का बाजार पर बना हुआ है दबदबा, जानें किन स्कूटर्स का माइलेज और परफॉरमेंस है बेहतरीन : Best Mileage Scooters
बेशक बाजारों मे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन पेट्रोल और हाइब्रिड स्कूटर्स का बाजार पर अभी भी कब्जा है जिसकी वजह इनका माइलेज और परफॉरमेंस होता है।
बाजार में टू-व्हीलर की मांग –
भारतीय बाजारों में टू-व्हीलर्स की मांग हमेशा से ज्यादा रही है। इसमें भी स्कूटरों पर ग्राहकों का अपना प्यार सबसे ज्यादा लुटाया है। ऐसे मे बाजार में अपनी लंबी मौजूदगी के साथ, स्कूटर की अपनी खास जगह बनी हुई है। स्कूटर का रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले यात्रियों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले इस स्कूटर को खरीदते समय ग्राहक कई चीजों के साथ इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देते है कि इसका माइलेज कितना है। अब भारतीय बाजार में कई स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। अगर आप एक बेहतर माइलेज देने वाले स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो, यहां हम आपको सबसे ज्यादा माइलेज वाले टॉप-5 स्कूटरों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honda Activa –
भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर माना जाता है। यह कई परिवारों के लिए सबसे भरोसेमंद वाहन के रूप मे जाना जाता है। इस समय BS6-मानक वाला एक्टिवा 6G 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस किया हुआ है। यह इंजन अधिकतम 7.79 PS का पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर 60 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज के साथ, Activa भारत का सबसे ज्यादा ईंधन कुशल स्कूटरों में से एक माना जाता है।
Now, Activa is ready to take that special connection to the next level with the all-new Activa Special Edition.
This edition is all about Styled for Stealth, wherein all the features are designed to exude elegance and luxury.
Book Your Honda Activa Just Pay ₹2,999/- pic.twitter.com/bDKOZrPhh5
— Badni Honda (@BadniHonda) November 30, 2023
We’re now on WhatsApp. Click to join.
TVS Jupiter –
इस समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटरों की सूची में एक नाम TVS Jupiter का भी आता है जिसका टैग लाइन भी है – “ज्यादा का वादा।” TVS Jupiter स्कूटर में 110cc का इंजन मिलता है, जो इंटेलीक आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आता है। यह इंजन आइडलिंग के दौरान गैर-जरूरी ईंधन को जलने से रोकता है। इस तरह यह स्कूटर 62 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करता है। इस स्कूटर कई वैरिएंट्स में आता है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 73,240 रुपये से शुरू होती है जो 84,468 रुपये तक जाती है।
TVS Jupiter has soared past the 6 million sales milestone. Jupiter alone accounts for an 62.78 per cent of scooter sales out of the 96,96,222 units sold since FY2014.
Details >> https://t.co/F6ne5EOqW0#TVSJupiter #SalesMilestone #ScooterSales pic.twitter.com/YQJ3nECyIo
— Acko Drive (@AckoDrive) November 30, 2023
Suzuki Access 125 –
Suzuki Access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता है। सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बारे में ये दावा किया जाता है कि यह 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। और इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी वजह से फुल टैंक की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा हो जाती है। सुजुकी एक्सेस 125 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है- स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 79,400 से लेकर 89,500 रुपये के बीच है।
suzuki access 125 hai mere pass uska weekly kuch na kuch complain rahate hain aur aap ki Kalyan dist(thana maharastra) simran Suzuki agency unke coustomer service not good @suzukicycles @suzuki2wheelers pic.twitter.com/ncUUMEiSQg
— Waseem Zaidi (@newswaseemzaidi) July 16, 2022
Read More: Winter: सर्दियों में आलस को दूर करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
Yamaha Rayzr 125 –
Yamaha Fascino में मिलने वाले 125cc माइल्ड-हाइब्रिड स्कूटर द्वारा संचालित, स्पोर्टी स्कूटर Yamaha Rayzr 125 लगभग 66 किमी प्रति लीटर का माइलेज का दावा है। यह स्कूटर पांच वेरिएंट में आता है- ड्रम, डिस्क, डीलक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 82,730 रुपये से लेकर 94,330 रुपये तक आंकी गई है।
Ride the future of efficient urban commuting aboard the Yamaha RayZR 125 FI.
.
.
.
.
.#YamahaIndia #YamahaRacing #SrivariYamaha #YamahaRayZR #YamahaMotorIndia #RayZR #RayZR125FI #COTB #CallOfTheBlue pic.twitter.com/5HsM7Uaa0C— srivariYamaha (@SrivariYamaha18) June 3, 2020
Yamaha Fascino Hybrid 125 –
Yamaha Fascino के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट को भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 125cc स्कूटर होने का दावा किया गया है। और इस स्कूटर का माइलेज 68.75 किमी प्रति लीटर आंका गया है। Yamaha Fascino स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 8.2PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक स्मार्ट मोटर जनरेटर से जुड़ा है, जो ट्रैफिक वाली सड़कों में, जहां स्कूटर को तुरंत रोकना और आगे बढ़ाना पड़ता है, एक्सीलरेशन में मदद के लिए टॉर्क असिस्ट सिस्टम के रूप में काम करता है। नई Fascino 125 की कीमत ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 79,100 रुपये से शुरू होती हैं और SPL डिस्क वेरिएंट के लिए 92,030 रुपये तक जाती हैं। यह कीमत एक्स-शोरूम की हैं।
Become unstoppable with the all new Fascino 125 Fi Hybrid! Powered by 125 cc Fi Engine and equipped with bluetooth connectivity , the all new Fascino 125 Fi Hybrid is a ride right out of your dreams. Book yours today! pic.twitter.com/sQKjoGPJjc
— Testing Yamaha Social (@Yamaha_Testing) July 23, 2021
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com