ऑटो वर्ल्ड

MG Hector Black Storm Vs Safari Dark Edition: जानिए कौन सी एसयूवी आपके लिए होगी बेहतर, टाटा सफारी या एमजी हेक्टर

एमजी मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hector का Blackstorm Edition लॉन्‍च कर दिया गया है।

MG Hector Black Storm Vs Safari Dark Edition:अगर आप भी मन बना रहें है एसयूवी लेने का, तो ये गाड़ी काफी अच्छा साबित होगी


MG Hector Black Storm Vs Safari Dark Edition: MG Hector Black Storm Edition को हाल में ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। लेकिन इस सेगमेंट में बाजार में Tata Motors की ओर से भी Safari का Dark Edition ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं इन दोनों में से किस एसयूवी के Dark Edition को खरीदने में फायदा मिल सकता है।

एमजी हेक्टर डार्क एडिशन

एमजी मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hector का Blackstorm Edition लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने Gloster और Astor की तरह ही Hector के Blackstorm edition को भी ब्‍लैक और रेड कलर के साथ ऑफर किया है। इसके साथ इसमें गन मेटल एसेंट का भी उपयोग किया गया है। एमजी Hector BlackStorm Edition में डार्क क्रोम के साथ डायमंड मैश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्‍लेट पर डार्क क्रोम इंसर्ट, टेलगेट गार्निश पर डार्क क्रोम, बॉडी साइड क्‍लैडिंग पर भी डार्क क्रोम फिनिश का उपयोग किया गया है। जिससे यह एसयूवी पावर और लग्‍जरी को पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्‍प बन जाती है।

फीचर्स की बात करें तो

फीचर्स के मामले में, 2024 हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और हिल असिस्ट कंट्रोल मिलेगा। साथ इस एडिशन के इंटीरियर में रेड एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, रेड एक्सेंट और ब्लैक इंटीरियर थीम और चारों ओर लाल रंग के एलिमेंट्स से लैस होने की उम्मीद है।

पावरट्रेन

नए हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में पावरट्रेन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि ग्राहक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प चुन सकेंगे। इस एडिशन को हेक्टर प्लस रेंज में भी पेश किया जा सकता है।

टाटा सफारी डार्क एडिशन

टाटा की ओर से सफारी के डार्क एडिशन को भी बाजार में ऑफर किया जाता है। इसमें हेक्‍टर की तरह ब्‍लैक के साथ किसी अन्‍य रंग का उपयोग नहीं किया जाता है। यह सिर्फ काले रंग में भी आती है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में Oberon Black रंग का उपयोग एक्‍सटीरियर में किया जाता है। इसके अलावा इस एडिशन में डार्क की बैजिंग को भी दिया जाता है।

कैसे हैं फीचर्स

Tata Safari Dark Edition में भी काफी बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ब्‍लैक इंटीरियर, ब्‍लू एंबिएंट लाइट, ADAS, 31.24 cm इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पावर्ड को ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटड सीट्स, मेमोरी फंक्‍शन सीट, एबीएस, ईबीडी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Read More: अब पेट्रोल नहीं फ्लैक्स फ्यूल पर चलेगी RE Classic 350, जानिए कब होगी लॉन्च? : Royal Enfield Classic 350

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से Hector के Blackstorm edition को पांच, छह और सात सीटों के साथ भी ऑफर किया जा रहा है। इसके Sharp Pro वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.25 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। जबकि इस एडिशन के टॉप वेरिएंट को 22.76 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं टाटा सफारी के डार्क एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button