लाइफस्टाइल

Gold Price Today: रिटेल बाजार में चमका सोना, आज हुए इतने भाव

ग्लोबल लेवल पर कीमती मेटल्स की कीमतों में मजबूती के संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की बढ़त के साथ 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Gold Price Today: जानिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट ने सोने और चांदी को लेकर क्या कहा


Gold Price Today:इजराइल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध ने सोने के भाव को हवा दे दिया है। पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी रोकने की उम्मीदों के कारण सोने की कीमत में लगातार दूसरे सप्‍ताह तेजी रही। इसके चलते सोने की कीमतें शुक्रवार को तीन महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। आपको बता दें कि सोने को राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में सुरक्षित मूल्‍य भंडार के रूप में देखा जाता है। इस सप्ताह अब तक इसकी कीमत 2.2 प्रतिशत बढ़ चुकी है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट ने क्या कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, “विदेशी बाजार में मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी आई।” चांदी की कीमत भी 500 रुपये की मजबूती के साथ 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। ग्लोबल बाजारों में सोना तेजी के साथ 1980 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस हो गयी। सौमिल गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव पर चिंताओं के कारण कमोडिटी बाजार में हाजिर सोना शुक्रवार को लगभग चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

MCX पर सोने और चांदी के दाम में जोरदार उछाल

कमोडिटी बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 741 रुपये या 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 61059 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में तो जबरदस्त उछाल देखा गया है और ये 1800 रुपये से ज्यादा उछाल के साथ रही है। चांदी के रेट आज 1807 रुपये यानी 2.52 फीसदी की उछाल के साथ 73423 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ है।

Read More:Gold Price High: इजराइल-हमास युद्ध के बीच सर्राफा बाजार पर पड़ा भारी असर, तेजी से बढ़ा गोल्ड का प्रीमियम

रिटेल बाजार में सोना की कीमत

रिटेल बाजार में भी सोना जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा था और इसमें 820 रुपये तक के उछाल देखे जा रहे हैं जो इसे 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक ले जा सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button