भारत

Indian Navy : नौसेना ने हासिल की बड़ी कामयाबी, एंटी स्वार्म ड्रोन हथियार किया विकसित

यह हथियार 300 स्टील की बॉल्स छोड़ता है जो जिससे इस एक हथियार से एक ही बार में कई ड्रोन को निशाना बनाया जा सकता है। नौसेना ने एंटी स्वार्म ड्रोन हथियार को विकसित किया है।

Indian Navy : अब भारतीय नौसेना देगी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब, एंटी स्वार्म ड्रोन और स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली को किया विकसित


यह हथियार 300 स्टील की बॉल्स छोड़ता है जो जिससे इस एक हथियार से एक ही बार में कई ड्रोन को निशाना बनाया जा सकता है। नौसेना ने एंटी स्वार्म ड्रोन हथियार को  विकसित किया है।

नौसेना की बड़ी कामयाबी –

आज के समय की पारंपरिक लड़ाईयों में ड्रोन काफी अहम हथियार माना जाता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यह बात साबित भी हो चुकी है। यही वजह है कि विभिन्न देशों की सेना ऐसे हथियारों को विकसित या बनाने में लगी हुई है, जो उन्हें ड्रोन के हमले से बचाएं। भारतीय नौसेना ने भी इसी दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। हमारी भारतीय नौसेना ने एक ऐसा हथियार विकसित किया है जो उसके युद्धक जहाजों को ड्रोन के हमले से बचाएगा।

एंटी स्वार्म ड्रोन हथियार को किया है विकसित –

भारतीय नौसेना ने 30 एमएम का एक ऐसा हथियार विकसित किया है जो स्वार्म ड्रोन के हमले से बचने में मदद करेगा। इस हथियार की खासियत ये है कि यह हवा में युद्धक जहाज के आसपास एक रक्षा कवच बनाता है, जिससे स्वार्म ड्रोन को खत्म किया जा सकता है। कमांडर एमएन पाशा ने बताया कि यह हथियार 300 स्टील की बॉल्स को छोड़ता है, जो एक हथियार से एक ही बार में कई ड्रोन को निशाना बना सकता है। इस हथियार को एके-630 वेपन सिस्टम से फायर भी किया जा सकता है। कमांडर एमएन पाशा ने कहा कि यह हथियार स्वार्म ड्रोन के खिलाफ हमले में काफी प्रभावी पाया गया है, और इसके लैब ट्रायल्स भी पूरे हो चुके हैं।

नेवी के स्वावलंबन 2023 का आयोजन दिल्ली मे –

दिल्ली में भारत मंडपम में भारतीय नौसेना के स्वावलंबन 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जब छोटे-बड़े कई ड्रोन बड़ी संख्या में एक साथ हमला करते हैं तो उन्हें स्वार्म ड्रोन कहा जाता है। इस कार्यक्रम में नौसेना ने ड्रोनाम काउंटर ड्रोन सिस्टम भी प्रदर्शित किया। इस सिस्टम की एक खास बात  ये है कि यह ड्रोन के कम्युनिकेशन सिस्टम को जाम भी कर सकता है। यह ड्रोनाम काउंटर ड्रोन सिस्टम पूरी तरह से भारत में विकसित किया जा चुका है। और साल 2021 में यह हथियार IDEX कंपटीशन भी जीत चुका है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button