Vishwakarma Puja 2023: इस साल विश्वकर्मा पूजा लाएगी नौकरी में तरक्की
इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर 2023 को मनाया जा रहा है। इस साल विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद कुछ खाश सयोंग बन रहे है जो नौकरी और करियर में सहायक साबित हो सकता है। इन शुभ सयोंग का लाभ पाने के लिए मुहर्त पर ही करे पूजा।
Vishwakarma puja 2023 :इस साल विश्वकर्मा पूजा पर बन रहे है कुछ दुर्लभ संयोग, नौकरी में तरक्की के लिए करे ये उपाए
सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा की महिमा की चर्चा बिस्तार से की गयी है। उन्हें देवी-देवताओं के महलों का वास्तुकार और निर्माणकर्ता माना जाता है। यही नहीं, भगवान ब्रह्मा के कहने पर पृथ्वी की संरचना करने का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है। वे ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र माने जाते हैं। उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए हर साल विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इस बार विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को है लेकिन इस बार विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस संयोग की वजह से लोगों की नौकरी- कारोबार की बाधाएं दूर हो सकती है।
Read more: Mahabodhi Temple Firing: महाबोधी मंदिर में हुई फायरिंग, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मौत
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार भगवान विश्वकर्मा का जन्म अश्विन माह की कन्या संक्राति को हुआ था तब से हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा और अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग मशीनों और औजारों की पूजा करते हैं। इसके साथ ही इस दिन वाहनों की भी पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का पहला देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन 4 शुभ संयोग बन रहे हैं। जिसकी वजह से इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। तो चलिए जानते है शुभ सयोंग और पूजा का शुभ मुहर्त।
इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 17 सितंबर की सुबह 10 : 15 से लेकर दोपहर 12 : 26 तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करना काफी शुभ होगा। इस मुहर्त में पूजा करना ला सकता है आपकी नौकरी में तरक्की।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com