टेक्नॉलॉजी

Google Search Update: गूगल बदलेगा अपना सर्च करने का अंदाज, जल्द आने वाला है नया फीचर

गूगल में अब एक नया फीचर आ रहा है जिसके बाद गूगल सर्च रिजल्ट में कंटेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फिल्टर होने के बाद दिखेंगे। गूगल के इस नए फीचर का नाम सर्च जेनरेटिव एक्सपेरियंस है।

Google Search Update: जानिए क्या होगें फीचर्स के फायदें


SGE टूल की मदद से न्यूज या कंटेंट वेबसाइट लंबे आर्टिकल को छोटे कर सकेंगे और गूगल सर्च रिजल्ट में अपने आर्टिकल को दिखा सकेंगे। इस फीचर को खासतौर पर लंबे कंटेंट में लोगों को इंगेज करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Google Search Update: गूगल सर्च रिजल्ट का अनुभव अब पूरी तरह से बदलने जा रहा है। गूगल इसके लिए नए फीचर्स की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल में अब एक नया फीचर आ रहा है जिसके बाद गूगल सर्च रिजल्ट में कंटेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फिल्टर होने के बाद दिखेंगे। गूगल के इस नए फीचर का नाम सर्च जेनरेटिव एक्सपेरियंस है जिसकी पहली झलक गूगल ने इस साल की शुरुआत में दिखाई थी।

Read More: Google ने हटाए 43 मोबाइल एप : गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 43 एप, , आप भी तुरंत करें डिलीट

गूगल ने अपने इस फीचर को लेकर कहा है कि यह फीचर सर्च रिजल्ट में किसी बड़े आर्टिकल के महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाईलाइट करके दिखाएगा। नए फीचर को गूगल सर्च के “explore on the page” से एक्सेस किया जा सकेगा।

सिर्फ फ्री वाले आर्टिकल्स होंगे शार्ट

AI की मदद से केवल आप उन आर्टिकल्स को शार्ट कर पाएंगे जो फ्री में उपलब्ध हैं। यानि जो आर्टिकल ओपन हैं। ऐसे आर्टिक्ल जो पेड हैं उनपर ये फीचर काम नहीं करेगा। ये फीचर फिलहाल उन लोगों के लिए लाइव है जिन्होंने गूगल लैब के लिए साइन अप किया हुआ है।

क्या है फीचर का फायदा

इस फीचर का फायदा ये भी है कि हम में से कई लोग गूगल पर कई बार एक विशेष शब्द का मीनिंग ढूंढ़ने के लिए जाते हैं। लेकिन जल्द हमे ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि AI की मदद से ये आप आर्टिकल में ही जान पाएंगे। आपको बस उस शब्द के ऊपर टैप करना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं। गूगल AI की मदद इ फौरन आपको उससे जुड़ी तस्वीर और मीनिंग दिखाने लगेगा।

Read More: Google Doodle Pani Puri: गूगल ने बनाया गोलगप्पे का डूडल गेम

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button