टेक्नॉलॉजी

Google ने हटाए 43 मोबाइल एप : गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 43 एप, , आप भी तुरंत करें डिलीट

Google ने अपने प्ले-स्टोर से 43 ऐसे मोबाइल ऐप हटा दिए हैं जिनमें मैलवेयर या वायरस थे।

Google ने हटाए 43 मोबाइल एप : गूगल ने 43 एंड्रॉइड ऐप किए बैन, स्क्रीन बंद होने पर भी चूस रहे थे बैटरी लिस्ट देखें


Google ने अपने प्ले-स्टोर –

मोबाइल पर स्क्रीन बंद मोबाइल पर विज्ञापन दिखाने से बैटरी तेजी से खत्म होती है एवं इसके अलावा डाटा लीक होने का भी खतरा रहता है इसी वजह से गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 43 ऐप को हटा दिया है। इन 42 ऐप में न्यूज़, कैलेंडर व म्यूजिक डाउनलोडर टीवी,डीएमबी प्लेयर और जैसे कई ऐप शामिल हैं,ये सभी मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स है। इन एप्स पर डाटा को लेकर फ्रॉड गतिविधियों के आधार है। Google ने अपने प्ले-स्टोर से 43 ऐसे मोबाइल एप हटा दिए हैं जिनमें मैलवेयर या वायरस थे। इन एप्स को कुल 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था।

Read More: Google Doodle Pani Puri: गूगल ने बनाया गोलगप्पे का डूडल गेम

 बैंकिंग फ्रॉड के लिए –

इन एप्स की मदद से यूजर के फोन को दूर बैठे भी कंट्रोल किया जा रहा था। ये एप्स लोगों के मैसेज पढ़ने और स्टोरेज को भी देख सकते है। ये एप्स यूजर्स से दूसरे एप्स से पहले नोटिफिकेशन दिखाने के लिए  कहते है। इन एप्स का इस्तेमाल बैंकिंग फ्रॉड के लिए भी किया जा सकता है।

फोन की बैटरी लाइफ –

आपके फोन की स्क्रीन किसी खास एप की वजह से बार-बार ऑन हो रही है तो सेटिंग  जरुर चेक  करें। या  उस ऐप को डिलीट कर दे। इसके अलावा बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को भी बंद करें। इसका फायदा यह होगा कि स्क्रीन बंद होने के बाद कोई ऐप बैकग्राउंड में रन नहीं करेगा और आपके फोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले प्ले-स्टोर पर उसका रिव्यू देख कर ही अपने मोबाइल में स्टोर करे। जरूर देखें।

Read More: Google: टाइपो ने विश्व में पहचान बनाई, सर्च इंजन का नाम बदला एक छोटी सी गलती ने!

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button