10.5 करोड़ की “मर्सिडीज मेबैक एस600 गार्ड” लॉन्च!
जर्मन की लग्जरी कार कंपनी यानी के मर्सिडीज ने भारत में अपनी लग्जरी सिक्योरिटी कार “मेबैक एस600 गार्ड” मॉडल लॉन्च कर दी है। बता दें इसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 10.5 करोड़ रुपए है। इस कार को देश में सीधे इंपोर्ट के तौर पर बेचा जाएगा। भारत में मर्सिडीज की तरफ से पेश कि गई यह कार सबसे महंगी है साथ ही इसमें आर्मी टैंक जैसे मजबूत तथा सुरक्षा की खूबियां भी शामिल हैं।
आपको इस कार कि खूबियां बताएं तो यह कार 4 मीटर या फिर उससे भी दूर टीएनटी धमाके को झेल सकती हैं, और सीधा धमाका होने पर भी यह कार आग नहीं पकड़ती।
मैबेक एस-100 गार्ड को सुरक्षा के मामले में वीआर से 10 सर्टिफिकेट मिले हुए है।
इस कार में ज्यादातर बने पीएएक्स (पैक्स) फ्लैट रन टायर दिए गए हैं, जिससे किसी भी हमले के वक्त टूट जाने पर भी सुरक्षित स्थान पर ले जाने के योग्य होगी। साथ ही इसके शीशों पर पॉली कार्बोनेट कोटिंग दी गई है। इसके अलावा यह कोटिंग स्नाइपर राइफल से दागी गई गोलीयों से सुरक्षा देने में भी सक्षम हैं।