ऑटो वर्ल्ड

एक्टिवा फिर से 5वीं बार टॉप पर!

आज कल बाइक्स कि बिक्री में घटोती जितनी देखने को मिल रही है, उतना स्कूटी का बोलबाला बढ़ता जा रहा हैं। जनवरी के महीनें में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2,10,000 इकाइयां बेची और एक्टिवा चालू वित्त साल के चलते फिर से 5वीं बार टॉप पर हैं।

honda-activa

Source

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कम्पनी की इस महीने टोटल बिक्री 7% बढ़कर 65% पर पहुंच गई है।

इसके अलावा कम्पनी के सीनियर उपाध्यक्ष ने सियाम के आंकड़ों के हिसाब से यह कहा हैं कि, इस तरह से कंपनी की स्कूटर बाजार में जो हिस्सेदारी है वह 1% बढ़कर 56% गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, होंडा स्कूटर एक्टिवा का मॉडल इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर मॉडल रहा।

जनवरी में इस कम्पनी ने 2,10,123 लाख एक्टिवा बेची हैं, जबकि साल 2015 में सिर्फ 1.98 लाख इकाइयों की बिक्री हो पाई थी। वहीं दूसरी तरफ कम्पनी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ब्रान्ड हीरो मोटरकॉर्प के माएस्त्रो की बिक्री 48,000 इकाई रही थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button