Lipstick For Dry Lips: क्या लिपस्टिक लगाने से फटने लगते है आपके होंठ, खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
Lipstick For Dry Lips: अगर आपके भी है ड्राई लिप्स, तो लिपस्टिक खरीदते समय ध्यान रखें ये 5 बातें
- लिपस्टिक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Lipstick For Dry Lips: अक्सर महिलाएं मानती है कि लिपस्टिक लगाने से लिप्स फट जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आपको बता दें कि ऐसा तब होता है जब आप सस्ती लिपस्टिक लगाती हैं यानी की जितनी सस्ती लिपस्टिक आप लगाएंगे उतने ही ज्यादा आपके लिप्स फटेंगे। इस लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि हमेशा लिपस्टिक अच्छी और बेस्ट ही हो। एक बार लिप्स के फटने के बाद उन्हें ठीक होने और नॉर्मल होने में लंबा समय लगता है पर ठीक होने के बाद जैसे ही हम वो सस्ती वाली लिपस्टिक दोबारा लगाते है हमारे लिप्स फट जाते है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे लिपस्टिक लगाने और खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
लिपस्टिक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
क्रीमी हो टेक्सचर: आपको बता दें कि सर्दियों के लिए क्रीमी लिपस्टिक अच्छी होती है इस लिए अगर आप सर्दियों के लिए लिपस्टिक खरीद रहे है तो ध्यान रहे आपकी लिपस्टिक का टेक्सचर क्रीमी हो। ये आपको ड्राई होंठों की समस्या से बचाएगा।
लिपस्टिक में ऑयल है बहुत जरूरी: आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल जैसे कई ऑयल लिपस्टिक को जेल लुक देने में मदद करते हैं। आपको मार्किट में कई ऐसी लिपस्टिक मिल जाएगी जिन्हे बनाने के लिए आलिव ऑयल का इस्तेमाल किया गया होगा। जो उसे स्मूथ बनाता है साथ ही साथ आपके होंठों को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखता है।
इंडिग्रेंट्स: अगर आपके लिप्स ड्राई है तो आपको हमेशा क्रीमी लिपस्टिक ही खरीदनी चाहिए। इन लिपस्टिक को बनाने के लिए विटामिन, जोजोबा ऑयल और कई तरह के जेल का इस्तेमाल किया। जो इसके टेक्सर को स्मूथ बनाती है। आप भी कोशिश करें कि लिपस्टिक खरीदने से पहले वो किन चीजों का इस्तेमाल करके बनी है वो जरूर देखें।
पहले होंठों को करें एक्सफोलिएट
किसी भी लिपस्टिक को लगाने से पहले अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए आपको थोड़ी सी चीनी में कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलानी होंगी और फिर इससे अपने लिप्स की हल्की सी मसाज करें। इसे आपके लिप्स के सूखने और फटने की दिक्कत कम होगी और होंठ मुलायम और गुलाबी बनेंगें। इसलिए आपको हमेशा लिपस्टिक लगाने से पहले अपने लिप्स पर लिप बाम जरूर लगाना चाहिए। इससे आपके होंठों का रूखापन दूर होगा और होंठों की स्किन सॉफ्ट और पिंक रहेगी।
नारियल तेल
अपने लिप्स को रूखेपन से बचाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके लिप्स की स्किन सेंसिटिव और हेल्दी बनी रहेगी। आप लिपस्टिक लगाने से पहले इस तेल से कुछ देर अपने लिप्स की मसाज भी कर सकते है।
चेतावनी को पढ़ें ध्यान से
आपके देखा होगा कि कुछ महिलाओं को लिपस्टिक से साइड इफेक्ट होने लगते है। इस लिए आपको लिपस्टिक खरीदते समय उस पर दी गई चेतावनी को ध्यान से पड़ना चाहिए। अगर आपको लिपस्टिक के किसी भी तरह के रिऐक्शन से बचना है, तो आप ऐसे किसी भी टेस्टर को ट्राई न करें। इसके अलावा आप लिपस्टिक के बारे में ऑनलाइन रिव्यू भी चेक कर सकती हैं। इससे आप सही निर्णय ले पाएंगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com