Bipin Rawat Update – जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली, यहाँ जाने सारी अहम बातें
Bipin Rawat Update : दिल्ली के धौलाकुंआ में होगा अंतिम संस्कार
भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत की कल विमान हादसे मे मौत हो गई थी। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 अन्य लोग भी हादसे की शिकार हो गए। कल दोपहर 12.30 बजे यह विमान हादसा तमिलनाडू के सुलूर मे हुआ था। इस हादसे के एकमात्र चश्मदीद कृष्ण स्वामी ने बताया है उन्होंने हैलिकॉप्टर को नीचे आते देखा। उसके बाद काफी तेज आवाज के साथ हैलिकॉप्टर पेड़ के साथ टकरा गया। पेड़ से टकराने के बाद वह नीचे गिर गया और आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो गया।
कृष्ण स्वामी ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी और फायर सर्विस और पुलिस को फोन किया गया। वह बताते है कि मेंने देखा हेलिकॉप्टर से जलकर 2-3 लोग नीचे गिरे। कृष्ण स्वामी ने पूरा हादसा उस वक्त देखा जब वह जंगल की तरफ लकड़ी लेने जा रहे थे।
'The heaviest load a soldier can carry'
At Wellington Military hospital, tribute paid to General Bipin Rawat and 12 others who have perished in the Coonoor helicopter crash; Tune in – https://t.co/NWgtMkjnrK pic.twitter.com/Dv4b0UBKJ6
— Republic (@republic) December 9, 2021
दिल्ली के छावनी लाया जाएगा पार्थिव शरीर
खबरों के अनुसार जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी डॉ. मधुलिक रावत के पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट में लाया जाएगा। एनडीटीवी की खबर के अनुसार शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। जबकि सैन्य विमान से राजधानी दिल्ली में पार्थिक शरीर को लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को मद्रास रेंजिमेंट सेंटर में रखा गया जहां तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टालिन और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद सूलुर एयरबेस से पार्थिक शरीर विशेष विमान से दिल्ली लाया जाएगा। यहां से चार बजे तक जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिक शरीर को यहां पहुंचेगा। वहां से धौलाकुंआ के मिलट्री अस्पताल में ले जाएगा।
Tamil Nadu CM MK Stalin pays floral tribute to CDS Bipin Rawat and others who died in the Coonoor chopper crash, at Madras Regimental Centre in Nilgiris district pic.twitter.com/1b9vB0yOct
— ANI (@ANI) December 9, 2021
शुक्रवार को आखिरी यात्रा
एनडीटीवी की खबर के अनुसार शुक्रवार को 11 बजे बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थक शरीर को उनके निवास 3 कामराज मार्ग स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर दो बजे पार्थिक शरीर को सेना के तीनों अंगों के मिलिट्री बैंड के साथ धौलाकुंआ के बरार स्कावयर ले जाया जाएगा। उसके बाद शाम को करीब 4 बजे धौलाकुंआ के बरार स्कावयर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया जवाब
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि बिपिन रावत ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी। चॉपर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों का निधन हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दी है। इससे पहले लोकसभा में बयान देते हुए बताया कि बुधवार को 11.48 मिनट पर एमआई 17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12.08 बजे अपना नियंत्रण खो दिया।
बाद में कुछ लोगों ने इस हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा गया। इसके तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंच गया। हैलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 14 में से 13 लोगों का निधन हो गया। रक्षामंत्री ने इन दर्दनाक मौत पर अपनी संवेदना को प्रकट किया है।
https://www.instagram.com/p/CXODDEAvBZQ/?utm_source=ig_web_copy_link
विपक्षी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा के सभी 12 निलंबित सांसदों के निलंबन की वापसी को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन आज इस दुःख की घड़ी में विपक्षी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन न करने का फैसला लिया है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि आज कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस के नेताओं द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले Bipin Rawat और उनकी पत्नी समेत सभी अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा राज्यसभा ने दो मिनट का मौन भी रखा गया।
Rajya Sabha observes two-minute silence on the demise of Chief of Defence Staff General Bipin Rawat, his wife, and other personnel in a military helicopter crash near Coonoor, Tamil Nadu
Image Source: Sansad TV pic.twitter.com/j4VbkjcQwi
— ANI (@ANI) December 9, 2021
हादसे में मारे गए अन्य जवान
- ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर
- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,
- नायक गुरसेवक सिंह,
- नायक जितेंद्र कुमार,
- नायक विवेक कुमार
- नायक बी. साई तेजा,
- हवलदार सतपाल और पायलट