हॉट टॉपिक्स

जानें कोरोना के नए लक्षण, साथ  ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में

जाने कोरोना वायरस के नए लक्षणों के बारे में


जैसे की हम सभी लोग देख रहे है कि साल 2020 अपने अंतिम चरण पर है.  ये साल किसी के लिए भी कुछ खास नहीं रहा. क्योकि साल के शुरुआत में ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग दिया गया था जिसके बाद सभी लोगों को अपने ही घरों पर रहना पड़ा. कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसे समझना इतना आसान नहीं है. वहीं वैज्ञानिकों के लिए भी चुनौती बनी हुई है. वैसे तो अगर हम देखें तो कोरोना वायरस के बहुत सारे लक्षण हैं, जिसके बारे में सभी लोग जानते है. लेकिन रोज कोरोना वायरस के मरीजों में दिख रहे नए लक्षणों ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है. अभी आप ‘लॉन्ग कोविड’ से बीमार लोगो में नए-नए लक्षण देख सकते है. अभी हाल ही में ब्रिटेन के मशहूर सर्जन प्रोफेसर निर्मल कुमार ने बताया कि जो लोग लम्बे समय से कोरोना वायरस से पीड़ित है उनको मछली की तेज गंध और सल्फर की गंध महसूस हो रही है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि लोगों को बीमारी की दुर्गंध भी आ रही है.

 

और पढ़ें: नया साल पर भाकियू ने बुलाई बैठक, अब घर- घर तक आंदोलन को पहुंचाने की रणनीति बना रहे  हैं किसान

coronavirus

 

जाने कोरोना वायरस के नए लक्षण

1. कोरोना वायरस के मरीजों में असामान्य साइड-इफेक्ट को पेरोस्मिया के रूप में जाना जाता है. इसमें मरीजों के सूंघने की क्षमता बिगड़ जाती है. इतना ही नहीं ये लक्षण युवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों में देखने को मिल रहा है.

2. कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में डॉक्टरों की एक टीम ने कोरोना वायरस का एक प्रमुख लक्षण के रूप में सूंघने की क्षमता में कमी की पहचान की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन में लंबे समय से कोरोना के हजारों मरीज एनोस्मिया का इलाज करा रहे हैं इतना ही नहीं इनमें से कुछ लोगों को पेरोस्मिया का भी अनुभव हो रहा है.

3. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के मरीजों की सूंघने की क्षमता भ्रमित हो रही है. उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ दुर्गंध आ रही है, जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. कुछ लोग को तो मतिभ्रम, सही से नींद ना आना और ठीक से सुनाई ना देने जैसे लक्षण भी हो रहे है.

4. लंदन के रहने वाले युवाओं ने बताया कि मार्च में जब वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे, उसके बाद उन्होंने अपने स्वाद और गंध महसूस करने की क्षमता खो दी थी, लेकिन अब वो पेरोस्मिया से पीड़ित हैं.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button