Diwali 2022 : इस दिवाली मां लक्ष्मी को इन 33 चीजों से करें प्रसन्न, दोस्तों और रिश्तेदारों का इन तोहफों से करें स्वागत
Diwali 2022 : इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी होंगी खुश, मां लक्ष्मी का खूब बरसेगा आशीर्वाद
Highlights –
. 24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा।
. घरों की सजावट के साथ लोग पूजन की तैयारी में जुट गए हैं।
. ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपों की रोशनी में मां लक्ष्मी घर में आती हैं।
. जिस घर से मां अधिक प्रसन्न होती है, उन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती।
. अगर दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना हो तो इन 33 चीजों को अभी से रख लें।
Diwali 2022 : 24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। घरों की सजावट के साथ लोग पूजन की तैयारी में जुट गए हैं। दिवाली से पहले धनतेरस पर्व है जो की भगवान धनवंतरी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप वाहन, बर्तन और आभूषण आदि की खरीद कर उसकी पूजा करे ताकि माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बनी रहे, साथ ही अल्प आयु मृत्यु से बचने के लिए घर के बाहर चारों ओर से बाती निकालकर दीया भी जलाएं।
ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपों की रोशनी में मां लक्ष्मी घर में आती हैं। जिस घर से मां अधिक प्रसन्न होती है, उन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती। अगर दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना हो तो इन 33 चीजों को अभी से रख लें और मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की भी पूजा करें।
मां लक्ष्मी की पूजा में कलावा, रोली, सिंदूर, एक नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र, फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी, कलश, कलश के लिए आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल), फल, बताशे, मिठाईयां, पूजा में बैठने हेतु आसन, हल्दी, अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली, कुशा, रक्त चंदनद, श्रीखंड चंदन पूजन सामग्री का इस्तेमाल करें और उनकी पूजा करे।
और पढ़े: दिवाली के अगले दिन क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा? यहाँ जाने
इसके साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और भी चीजें आप कर सकते हैं। उनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी विशेष पूजा-अर्चना करें, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए किसी सुहागिन महिला को अपने घर पर आमंत्रित करें और उन्हें भोजन कराएं साथ ही उन्हें मिठाई भी दें। दिवाली के दिन यह उपाय करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएंगी।
दिवाली के दिन घर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद मां लक्ष्मी को चने की दाल अर्पित करें, पूजा खत्म होने के बाद उस दाल के पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें ऐसा करने से घर में लक्ष्मी की कमी नहीं होती।
दिवाली के दिन तिजोरी में रखे आभूषण और धन को लाल रंग के कपड़े में बांध दें और इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, मान्यता है की इस दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन से जुड़ी सारी दिक्कतें खत्म होने लगती है।
दीवाली के दिन रोटी बनाकर उसके चार हिस्से कर लें उसका पहला भाग गाय को, दूसरा भाग कुत्ते, तीसरा भाग कौए को और चौथा भाग किसी चौराहे पर रख दें, माना जाता है कि ऐसा करने से हर तरह की आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है।
View this post on Instagram
दिवाली के अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देने के चलन है और उन्हें गिफ्ट देने के लिए हम काफी सारी चीजें खरीदते है मगर हम में से बहुत कम लोग यह जानते है की वो गिफ्ट लोगों पर क्या प्रभाव डालते है। तो चलिए हम जानते है की इस दिवाली आप क्या गिफ्ट दे सकते है अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को।
चलिए अब आपको हम बताते हैं दिवाली के दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को किस तरह के तोहफे आप दे सकते हैं।
काफी ज्योतिषो के अनुसार, दिए गए उपहार से न केवल इसे लेने वाले की बल्कि देने वाले की किस्मत भी बनती और बिगड़ती रहती है। इस अवसर पर कभी भी पानी से रिलेटेड कोई भी चीजें नहीं देनी चाहिए क्योंकि ये माता लक्ष्मी का संबंधित पर्व होता है और उनका वास भी जल में ही होता है। दिवाली और धनतेरस के अवसर पर नुकीली चीजें खरीदने से बचना चाहिए। साथ ही ऐसी कोई वस्तु जिसमें तीखे किनारे हों, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में भी नहीं देनी चाहिए।
गिफ्ट में इन चीजों को न करें शामिल
अगर आप इस दिवाली किसी को भी पानी का जग और ग्लास दे रहे है तो वो नहीं देनी चाहिए, इसके बदले आप चांदी-सोने के सिक्के भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।लेकिन जिस पर लक्ष्मी- गणेश अंकित हो वो सिक्के मत दें क्यूंकि दे देना शुभ नहीं माना जाता है।
आभूषण होता है बेहद शुभ
दिवाली या धनतेरस पर किसी को भी अष्टधातु से बनी हुई कोई वस्तु उपहार के रूप में न दे और कोई भी मिश्रित धातु भी गिफ्ट के रूप में ना दे। आप देना चाहें तो सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण दे सकते हैं। दीपावली पर लक्ष्मी और गणपति की प्रतिमा भूलकर भी किसी को भी न दें। ऐसी मान्यताएं है कि ऐसा करके आप अपना सौभाग्य किसी और को दे देते हैं और इसका मतलब यह भी हुआ की आप अपनी लक्ष्मी किसी और को दे रहे हैं।
आप चाहें तो गिफ्ट के तौर पर स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट कर सकते हैं। कभी भी सिल्क के कपड़े किसी को गिफ्ट न करें।अगर आप धनतेरस के दिन शॉपिंग कर रहे हैं, तो इस दिन सिर्फ अपने लिए ही सामान खरीदें। ब्लैक कलर कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही गिफ्ट करें।