विदेश

म्यांमार में 17 मार्च को होगा राष्ट्रपति का चुनाव!

म्यांमार की संसद ने सोमवार को नए राष्ट्रपति और दो उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया 17 मार्च को करने का ऐलान किया है। नया राष्ट्रपति अप्रैल से अपने पद को संभालेगा। संसद के अध्यक्ष मान विन खाइंग ने घोषणा की कि ऊपरी सदन, निचला सदन और सेना को 17 मार्च से पहले तीनों पदों के लिए एक-एक उम्मीदवार का नाम देना होगा।

1

संसद में एनएलडी यानि नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी का बहुमत है, लेकिन इसकी नेता आंग सान सू की फिलहाल सवैंधानिक प्रवाधानों के चलते राष्ट्रपति नही बन सकतीं। राष्ट्रपति बनने के लिए उन्हें संविधान में संशोधन करना होगा, जोकि सेना की मदद के बिना नही हो सकता।

खबर हैं कि 17 मार्च को पहले अस्थायी हल निकाला जा सकता है।

बता दें, पहले कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव फरवरी में होने हैं लेकिन सोमवार को घोषणा कर बताया गया कि अब 17 मार्च को इसका ऐलान होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button