बिना श्रेणी

अब ट्रेन में मिलेगी 25 किस्म की चाय।

ट्रेन में सफर करने वालो यात्रियों के  लिए अब एक अच्छी खबर है। अब ट्रेन में केवल बढ़िया चाय ही नहीं बल्कि चाय के कई अलग-अलग फ्लेवर भी आपको मिलेंगे। आईआरसीटीसी ने इसके लिए मशहूर टी कैफे ‘चेन चायोस’ के साथ समझौता किया है। चायोस 25 किस्मों की चाय लोगों को उपलब्ध कराती है। इसके साथ-साथ वरिष्ट अधिकारियों के अनुसार यात्री टिकट लेते वक्त अपना बिस्तर भी बुक करा सकेंगे। जिसकी कीमत बेहद ही कम होगी।

19rail1

खास बात यह है कि अब ट्रेन में सफर करने वाले लोग अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी किस्म की चाय का आर्डर दे सकते हैं। यात्रियों को चाय बुक कराने के लिए, ट्रेन पहुंचने के 2 घंटे पहले चाय का आर्डर देना होगा।

इस ऑफर में अलग-अलग किस्मों की चाय होगी जैसे कुल्हड़ चाय, अदरक-तुलसी चाय, शहद-अदरक-नींबू चाय से लेकर आम-पापड़ और हरी मिर्च चाय जैसी वेरायटी भी इसमें शामिल हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button