ऑटो वर्ल्ड

वाहन विनिर्माता का खिताब फिर से टोयोटा के नाम !

टोयोटा ने दुनिया की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता का ख़िताब बरकरार रखा हुआ हैं। टोयोटा ने प्रदूषण और धोखाधड़ी घोटोले के संकट से जूझ रही फॉक्सवैगन और अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी जनरल मोटर्स को पछाड़तें हुए 2015 में उसने 1.01 करोड़ वाहन बेचे। टोयोटा ने 2008 में पहली बार दुनिया की शीर्ष कंपनी जनरल मोटर्स के दशकों की बादशाहत खत्म की थी, लेकिन तीन साल बाद जापान में भूकंप-सुनामी के बाद कंपनी के उत्पाद पर बेहद फर्क पड़ा और सप्लाई चैन खण्डित हुई थी।

largeimg227_Jan_2016

लेकिन, 2012 में इसने फिर से शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया था। फॉक्सवैगन ने कहा था कि उसने पिछले साल दुनिया भर में 99.3 लाख वाहन बेचे जबकि शेवर्ले और कैडिलौक विनिर्माता जीएम ने 98 लाख गाड़ियां बेचीं।

हाल ही में अमेरिकी सरकार ने कहा है कि, वह इस घोटाले को देखते हुए फॉक्सवैगन पर 20 अरब डॉलर का जुर्माना लगाएगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button