मनोरंजन

जोरो-शोरों से की जा रही है सूरजकुंड मेले की तैयारियां!

सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रख कर रोडवेज विभाग ने मेले तक लोगों को पहुंचने के लिए 27 रोडवेज की 27 बसें चलाने का फैसला किया है। यह बस कब-कब चलेंगी इसका टाइम-टेबल भी तैयार कर लिया गया है। बसो के टाइम-टेबल का चार्ट बस स्टैंडों पर लगा मिल जाएगा।

दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से सूरजकुंड और फरीदाबाद के एनआईटी से सूरजकुंड के बीच बसे चलाने की जिम्मेदारी हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद और दिल्ली डिपो की होगी।

surajkund-mela

बता दें, 1 फरवरी से फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला शुरु हो रहा है, यह 30वां अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला है। इस मेले में आपको बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट देखने को मिलेगा। हरियाणा टूरिजम ने देश के विभिन्न राज्यों से बेस्ट नैशनल व स्टेट अवॉर्डी हैंडीक्राफ्ट कला से जुड़े 182 कलाकारों की लिस्ट निकाली है, जो की इस मेले में शिरकत कर सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button