क्या आप भी ये ही करती है, मम्मी- पापा की गैर-मौजूदगी में
क्या आप भी करती है बहुत सारी मस्ती ?
क्या आप भी ये ही करती है, मम्मी- पापा की गैर-मौजूदगी में जब मम्मी- पापा घर पर ना हो तो घर पर राज बच्चों का होता है। साथ ही बच्चों को किसी का डर भी नहीं होता। जब पैरेंट्स घर पर नही हों तो बच्चों को पूरी आजादी होती है और मजा और मस्ती दुगुनी हो जाती है।
जिस पल वो घर से जाते हैं, बच्चें अपने करतब दिखाना शुरु कर देते हैं, घर में शुरू हो जाती है पार्टी और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती। लेकिन क्या आप जानते है , कि लड़कियां मम्मी- पापा की गैर-मौजूदगी में क्या करती है। नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम आपके उन्हीं कामों के बारे में बताएगें, जो काम लड़कियां अपने मम्मी- पापा की गैर-मौजूदगी में ज़रूर करती है।
⦁ भले ही मम्मी- पापा कुछ घंटों के लिए बाहर गए हों, मगर दोस्तों के साथ करने का इससे अच्छा मौका और टाइम हो ही नहीं सकता। इसलिए मम्मी- पापा के जाते ही दोस्तों को कॉल करना और पार्टी के लिए घर बुलाना।
⦁ गाने तो लड़कियां सुनती ही है, लेकिन मम्मी- पापा के जाते ही बहुत ऊंची आवाज में म्यूजिक सुनना। साथ अपने पड़ोसियों की शिकायत को अनसुना करना।
⦁ हर लड़की को सजाने का शौक होता है, खास तौर से मॉम के वो सब कपड़े और गहने ट्राय करना जिन्हें आपकी मॉम आपको छूने भी नहीं देतीं। लड़कियां सबसे पहले ये काम जरूरी करती है।
⦁ मम्मी – पापा के जाते ही पूरी रात जागकर हॉरर फिल्में देखना और साथ में पॉपकॉर्न खाना।
⦁ मम्मी की चीज़ें चेक करना जैसे स्कूल की रिपोर्ट कार्ड, मम्मी की खास चीजें।
⦁ जब मम्मी -पापा नहीं होते तो लड़कियां बहुत देर तक सो जाती है।
⦁ लड़कियां मम्मी-पापा की गैर- मौजूदगी में अपने लवर को घर पर बुला लेती है ।
⦁ मम्मी घर पर ना हो तो किसी भी चीज की टेशन नहीं होती, इसलिए घर से बाहर जाते वक्त ये सोचकर एसी ऑन रखना कि आने पर आपका कमरा ठंडा मिले।