राजस्थान बॉर्डर से पाकिस्तानी जासूस आया भारत
पाकिस्तान के लोगों ने भारत की जासूसी करने का कानूनी तरीका अपना लिया है। भारत की जासूसी करने के लिए अब वह वीजा और पासपोर्ट के साथ भारत आ रहे है। राजस्थान की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक व्यक्ति को पकड़ा है, जो कि भारत घूमने आया था। यह शख्स राजस्थान के जैसेलमेर से पकड़ा गया है।
पकड़े गए शख्स से पुलिस गहन्नता से पूछताछ कर रही है
सूत्रों की माने तो पकड़े गए शख्स से इंटिलेजेंस गहन्नता से पूछताछ कर रही है। इंटिलिजेंस का मानना है कि यह शख्स जासूसी के मकसद से ही भारत आया है। इसके साथ ही उसके पास से कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है।
इंटिलिजेंस को शक है यह व्यक्ति कैसे यहां पहुंचा इसकी यहां किस-किस के साथ पहचान है। किस काम के लिए आया है। मोबाइल और सैटेलाइट के जरिए अब तक पाकिस्तान को क्या-क्या सूचना दी जा चुका है। पकड़े गए शख्स से पूछताछ की जा रही है। कुछ पुष्टि होने के बाद ही कारवाई की जाएगी।