लाइफस्टाइल

यहाँ दिखेंगे पक्षियों के कई अनोखे  रूप 

अगर देखना चाहते है पक्षियों की विभिन्न रूप तो ज़रूर जाए ओखला बर्ड सैंक्चुअरी


दिल्ली से नजदीक नोएडा मे स्तिथ गौतम बुद्ध  नगर मे ओखला पक्षी विहार है जिसमे काफी प्रकार के पक्षी पाए जाते है. ऐसा कहा जाता है की यहां 320 पक्षियों की प्रजातियां है. इनमे से 20 आमतौर पर पानी मे रहने वाली प्रजातियां है 44 पेड़ो और जमीन पर रहने वाली और लगभग 43 प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां है  और वैसे यहाँ जैकलस , 8 प्रजातियां सरीसृप की , 2 प्रजातियां एम्फीबिअन्स (उभयचर ) की पायी जाती है  .

सात बजे के आसपास ओखला पक्षी विहार का प्रवेश द्वार खोल दिया जाता है  . पक्षी विहार मे बैठने की व्यवस्था की गई  है  . यहाँ घूमने के साथ साथ पक्षियों की अलग अलग रूप देखने का सुबह का समय सबसे बेहतर है  . यहाँ बर्ड   वॉचर्स  और लवर्स के अलावा देश विदेश से आये सैलानियों की भी काफी भीड़ देखने को मिलती है  .

स्टूडेंट्स और रिसर्चेस भी खूब आते है हरियाली भरा पर्यावरण और पक्षियों की विभिन्न झलक को देखने के लिए  . जिनको फोटोग्राफी करना बेहद पसंद है उनके लिए ये  काफी अच्छा स्थान है जहाँ  वे उचित समय का  इंतज़ार करके फोटोग्राफी कर  सकते है  . गर्मियों के समय मे यहां से प्रवासी पक्षी चले जाते है  . इसका मतलब यहाँ के आनंद लेने का सबसे अच्छा मौसम नवंबर और मार्च तक के बीच का  है लेकिन गर्मियों की छुट्टियों  के बीच बच्चो को ले जाने के लिए भी सही है.

यहाँ भी पढ़े: माँ का आशीर्वाद लेकर घर से निकले मोदी

खाने का प्रबंध

यहाँ जगह जगह पर पक्षी विहार कर्मचारियों ने पक्षियों के खाने के लिए मचान बनाये हुए है  . सुबह का खाना खाने के बाद ज़्यादातर पक्षी ऐसी जगह पर जमा हो जाते है जहा पानी थोड़ा कम हो  .

जीव जंतु और पेड़ पौधे 

यहाँ कम से कम 188 पौधे मौजूद है , जिनमे हब्रस , श्रबस पेड़ पौधे शामिल है  . ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मे 300 से ज़्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेगी  . साथ ही साथ कुछ ऐसे नये पक्षी देखने को मिल जायेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in 

Back to top button