मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि देने की मंजूरी
पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने के लिए मंजूरी दे दी है। मदर टेरेसा को संत की उपाधि 4 सितंबर को दी जाएगी। मदर टेरेसा ने अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।
मदर टेरेसा द्वारा स्थापित की गयी संस्था, मिशनरीज ऑफ चैरिटी इस काम को दुनियाभर के गरीबों और बीमार लोगों की सेवा में जुटी हुई है।
आप को बता दें की मदर के पहले चमत्कार के लिए मदर टेरेसा को वर्ष 2003 में तब ‘धन्य’ घोषित किया था। इसमें एक महिला को मदर के करिश्मे से पेट के ट्यूमर से रहत मिली थी। पोप ने पिछले साल मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार की पुष्टि की थी। जिसमें मदर ने ब्राजील के एक व्यक्ति ब्रेन ट्यूमर मुक्ति दिलाई थी।
गौरतलब है की साल मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था और 5 सितम्बर 1997 में मदर टेरेसा का निधन हुआ था। आप को बता दें की किसी व्यक्ति को मृत्यु के बाद संत तब ही घोषित किया जाता है, जब उसके दो चमत्कार सामने आते हैं। चमत्कार की पुष्टि पोप करते हैं।