विदेश

फ्रांस में सिखों पर पगड़ी पहनने से कोई रोक नहीं!

फ्रांस में सामान्य रूप से पगड़ी पहनने पर कोई रोक नही है, सिखों के एक संगठन ने फ्रांस में अपने अधिकारों के लिए यह बात कही हैं। खबरों के मुताबिक बयान में यह कहा गया है कि फ्रांस धर्म की आजादी देता है, और किसी को इस आधार पर भेदभाव का अधिकार नहीं देता। पगड़ी पहनने पर कोई भी रोक-टोक नहीं है। इस मामले को लेकर फ्रांस का कानून बेहद स्पष्ट है।

Sikh_wearing_turban

Source

साथ ही दूतावास ने अपने बयान में कहा हैं कि, फ्रांस में सड़कों पर ना तो पगड़ी पहनने वाले सिखों को किसी भी तरह की बदसलूकी झेलनी पड़ती है और ना ही सिख धार्मिक के स्थलों पर कभी ऐसा कुछ हुआ है।

कई विधर्मियों के आरोपों के विपरीत सरकारी स्कूलों के बाहर सार्वजनिक जगहों पर सिखों को पगड़ी पहनने की पूरी छुट है, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामान्य स्थानों पर सिर्फ बुर्का पहनने पर रोक लगाई गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button