कैमरन के बाद थेरेसा बनेंगी, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री
ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के बाद पीएम डेविड कैमरन ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपना पद छोड़ देंगे। कल यानी बुधवार को डेविड कैमरन अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कैमरन के बाद कंजरवेटिव पार्टी की थेरेसा ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनेंगी।
डेविड कैमरन के अपने पद से हटने के फैसले के बाद थेरेसा और एंड्रिया लीडरम पीएम पद की दौड़ में शामिल थीं। लेकिन सोमवार को अचानक ही उन्होंने अपना नाम इस पद से वापस ले लिया।
आपको बता दें, ब्रिटेन में 26 साल बाद कोई दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। इससे पहले मारग्रेट थैचर 1970 से लेकर 1990 तक ब्रिटेन की पीएम रही थीं।
59 वर्षिय थेरेसा ने सोमवार को अपनी स्पीच में कहा, “ब्रैग्जिट हो चुका है। इसके लिए अब दोबारा रेफरेंडम नहीं कराया जाएगा। ईयू में बैक डोर एंट्री की भी कोई कोशिश नहीं होगी। पीएम होने के नाते में कोशिश करूंगी कि ब्रिटेन ईयू से बाहर रहे।”