विदेश

दुनिया का सबसे बडा शीशे का पुल आप भी देखें

चीन के हुनान प्रांत में दुनिया का सबसे लंबा और सबसे बड़ा शीशे का पुल आम आदमी के लिए खुल दिया गया है। इस पुल को शनिवार को खोला गया है।

01

प्रबंधन समिति ने यह जानकारी दी है कि यह शीशे का पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें लगी हैं और इस पुल को जमीन से 300 मीटर ऊपर दो चट्टानों के बीच बनाया गया है।

02

03

प्रबंधन समिति के अनुसार, इस पुल ने अपने अद्भुत डिजाइन तथा निर्माण की वजह से दुनिया में रिकॉर्ड बनाया हैं।

04

05

दरअसल रोजाना अधिकतम 8,000 यात्रियों को इस पुल पर आने की मंजूरी दी गई है और इस पुल पर आने के लिए एक दिन पहले आरक्षण करवाना पड़ता है।

06

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion?
Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button