विदेश

Taliban ने फिर लगाई महिलाओं पर पांबदी, जानिए क्या हैं नया कानून ?

अफगानिस्तान के Taliban शासकों ने पास किया एक नया कानून, महिलाओं के सार्वजनिक रूप से बोलने पर पाबंदी लगी पाबंदी, अब महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढककर रखना होगा।

 Taliban ने दिखाई फिर एक बार क्रूरता, महिलाओं के बोलने पर लगाया प्रतिबंध

अफ़्ग़ानिस्तान के तालीबान शासकों ने एक नया कानून पास करा है, जिसके तहत अब महिलाओं के सार्वजनिक रूप से बोलने में पाबंदी लगा दी गयी है। इस नये कानून के मुताबिक अब महिलाओं को अपना चेहरा ढक कर रखना होगा और  कानून का उलंघन करने पर चेतावनी और गिरफ्तारी जैसे दंड  दिए जायेंगे। 

Read more: Gaza War: गाजा में स्कूल पर इस्राइल की एयर स्ट्राइक, नमाज पढ़ने के दौरान हुआ हमला

तालिबानी सरकारी प्रवक्ता ने बीते गुरुवार को बताया की सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अँखुदजादा द्वारा इस बिल को पास किये जाने के बाद से इस कानून को लागू कर दिया गया है। जिसमें ये कहा गया है कि महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर हर समय अपने शरीर को ढकना अनिवार्य है। और कपड़े पतले या छोटे नहीं होने चाहिए।

इस कानून के तहत जीवित व्यक्तियों की तस्वीरों के प्रकाशन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। और साथ ही साथ संगीत बजाने, अकेली महिला के अकेले यात्रा करने और उन पुरुषों और महिलाओं के मिलने-जुलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो एक-दूसरे से संबंधी नहीं हैं।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब तालीबान ने अफ़्ग़ानिस्तान की कौम के  मौलिक अधिकार को छीना हो, अब देखना ये होगा की मानवाधिकार  की  रिपोर्ट लेने वाला USA, तालिबन के इस नये कानून पर क्या कहता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button