विदेश

बराक ओबामा ने म्यूनिख में हुए आतंकी हमले की निंदा की

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यूनिख में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इसी के साथ उन्होंने इस हमले की जांच में जर्मनी को पूर्ण समर्थन की पेशकश की है।

बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में कहा है कि जर्मनी हमारे करीबी सहयोगियों में से एक है, इसलिए हम जर्मनी को इस हालात से निपटने के लिए जो भी जरूरी सहयोग है वह मुहैया कराएंगे। ओबामा के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करता है जिसने जर्मनी के म्यूनिख में निर्दोष लोगों की जान ले ली।

barack-obama

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा

साथ ही यह कहा कि हमें अभी तक सभी तथ्यों का पता नहीं है, बस हमें यह पता है कि इस जघन्य कार्रवाई में यूरोप के सर्वाधिक जीवंत शहरों में से एक शहर में मासूम लोगों की जान चली गई है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ है और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

आपको बता दें, जर्मनी के म्यूनिख में अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार शाम 4 बजे गोलीबारी शुरू हुई और इसके बाद हमलावर पास की सड़क पर गोली दागते हुए OEZ शॉपिंग सेंटर में घुस गया था। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button