विदेश

एक अनजान अमेरिकी ऑफिसर पर पाकिस्तान में केस दर्ज

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को पुलिस ने एक अनजान अमेरिकी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि ड्रोन हमले में अफगानी तालिबानी नेता मुल्लहा अख्तर मनसुर और उसके टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई है। जिस टैक्सी में वह 21 मई को यात्रा कर रहा था।

टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद आजम के भाई मोहम्मद कासिम के कहने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जो कि इस हमले में मारा गया था।

pakistan

पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत

वैसे तो रिपोर्ट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन आवेदक का कहना है कि अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले के जिम्मेदारी ली है उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

ड्राइवर के भाई का कहना है कि उसके भाई का किसी भी आतंकवादी ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है। वह एक सीधा सादा इंसान था। जिसके चार बच्चे है और घर में कमाने वाला भी वह अकेला इंसान था।

इसके साथ ही आवेदक ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान में घुसपैठ की है और मेरे भाई और एक आदमी को मार दिया है।

कासिम का यह भी कहना है कि वह उन अमेरिकी अधिकारियों को नहीं जानता है लेकिन मीडिया में उनकी चर्चा चल रही है। मेरी सरकार से गुजारिश है कि उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button