विदेश

तुर्की में राष्ट्रपति के 300 गार्डो का आरेस्ट वारेन्ट जारी

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश में नाकाम होने के बाद के राष्ट्रपति 300 सदस्य गार्ड के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया गया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 283 गार्ड अब तक गिरफ्तार किए जा चुके है और आगे भी गिरफ्तारी जारी है।

फ्लाइटों की सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 10,000 पासपोर्ट रद्द कर दिए गए है। एक रिपोर्ट के अनुसार जांच में पता चला है कि 15 जुलाई के तख्तापलट की कोशिश में नाकाम होने के बाद अब तक स्टेट इंस्टीट्यूट के 44,000 कर्मचारियों को सस्पेड किया जा चुका है। इन कर्मचारियों पर आरोप है कि तख्तापलट में इनका भी हाथ है।

160720135750_turkey-officers_640x360__nocredit

तुर्की आर्मी

शिक्षा मंत्री ने बताया है कि 21,738 सिविल सेवक और 21,029 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर रक्षामंत्री ने बताया है कि 262 आर्मी जज और अभियोक्तो को बरख्सत कर दिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button