विदेश

पाकिस्तान के सिंध में पारित हुआ हिन्दू विवाह का नया कानून!

पाकिस्तान में हिंदुओं का अपना अलग विवाह क़ानून नहीं होने के कारण जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब नही करना पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान कि सिंध विधानसभा ने कल एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक सिंध विधानसभा ने हिंदू विवाह बिल को पास कर दिया गया है, पाकिस्तान गठन के बाद यह पहली बार है कि इस तरह का बिल पास किया गया है।

0a2e7595_jpg_2738005f

Source

इससे हिंदू अब शादियों का औपचारिक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके साथ ही जमीन या फिर जायदाद के बटवारे को लेकर जो परेशानियां आ रही थी अब उन परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

साथ ही विवाह कानून नही होने के कारण विवाह प्रमाण पत्र, पहचान पत्र हासिल करने में बहुत सी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था वो भी अब नही होंगा।

हालांकि इस बिल के पास होने पर उस नियम को हटाने की मांग की गई हैं, जिसमें पति-पत्नी में से किसी एक के भी धर्म बदलने पर शादी खत्म हो सकती हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button