विदेश
उत्तर कोरिया जल्द ही कर सकता है लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण
उत्तर कोरिया एक हफ्ते के अंदर लम्बी दूरी की मिसाइल लांच करने की तैयारी कर सकता है। यह खबर जापानी अधिकारी से पता चली है की उत्तर कोरिया लॉन्ग रेंज मिसाइल बना चूका है। गौरतलब है की एक दिन पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह ‘किम जोंग उन’ ने अमेरिका को टारगेट करते हुए हमला करने की धमकी दी थी।
ये खबर इस समय आई है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण करने की बात के बाद उस के खिलाफ और अधिक प्रतिबंध लगाने के बारे में चर्चा कर रहा है।
जापानी अधिकारी के अनुसार उपग्रह से लिये हुए चित्रों के आधार पर बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के पश्चिम तट पर स्थित तोंगचांग-री मिसाइल परीक्षण स्थल पर परीक्षण की तैयारी की जा रही है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in