Nepal Plane Crash: काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे। इसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। बचाव दल ने पांचों यात्रियों के शव बरामद कर लिए हैं।
Nepal Plane Crash: जानिए किस तरह हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त, सेना के जवानों को मौके पर भेजा गया
Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे। इसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। बचाव दल ने पांचों यात्रियों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि कैप्टन शाक्य को इलाज के लिए ले जाया गया है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपको बता दें कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल समेत उन्नीस लोग सवार थे। विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है।
Sad news Plane crash in Nepal pic.twitter.com/cTL1r9bMJn
— Abdul Shah (@abdulshah918) July 24, 2024
इस तरह हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त
जैसे ही विमान हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ। काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे। वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया। दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम लगाई गई है।
No safer means of transportation by roads, no safer means of transportation by airline, who is to blame? #Nepal pic.twitter.com/lz7k8obp0V
— Anup Pokharel (@utdAOMINE) July 24, 2024
दुर्घटना के बाद धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया
विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है। जैसे ही विमान हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ। हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे। वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया।
A plane carrying 19 People crashed during takeoff in TIA, Kathmandu, Nepal. Pray for everyone's safety recovery🙏 pic.twitter.com/ES5QWQMczE
— SCROLL DOWN (@DeepestGaming) July 24, 2024
Read More: Train Accident: यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, सीएम योगी ने जताया दुख
सेना के जवानों को मौके पर भेजा
हादसे की सूचना मिलते ही सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेजा है। मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। जिस तरह की आग लगी है, वह बुरी खबर की ओर इशारा कर रही है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com