विदेश

Kuwait Fire: कुवैत में मजदूरों की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 10 भारतीय समेत 41 की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी

Kuwait Fire: कुवैत के मंगाफ शहर में मजदूरों की एक इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें कम से कम 10 भारतीय भी शामिल हैं। उन भारतीयों में 5 केरल के रहने वाले थे।

Kuwait Fire: उप प्रधान मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा, भारतीय दूतावास भी मौके पर मौजूद

कुवैत के मंगाफ शहर में मजदूरों की एक इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें कम से कम 10 भारतीय भी शामिल हैं। उन भारतीयों में 5 केरल के रहने वाले थे। आपको बता दें कि हादसे में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें 30 भारतीय हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत के समयानुसार ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ है। सुबह इमारत के ग्राउंड फ्लोर के किचन में लगी आग तेजी से पूरे इमारत में फैल गई। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए। Kuwait Fire आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहते हैं।

कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के कई अस्पतालों में ले जाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल टीमें घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा देने की पूरी कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें कि कुछ लोगों की मौत आग देखकर अपार्टमेंट से बाहर कूदने के बाद हुई, जबकि अन्य जलने और धुएं में सांस लेने के कारण मारे गए। Kuwait Fire हादसे को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान भी सामने आया है।

40 से ज्यादा हुईं मौतें Kuwait Firev

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारे राजदूत शिविर में गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Read More:- Kanwar Yatra 2024: इस बार दिल्ली में लगाए जाएंगे 200 कांवड़ शिविर, राजस्व मंत्री का जिला प्रशासन को सख्त निर्देश

अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की खबर Kuwait Fire

एक रिपोर्ट के अनुसार, इमारत में लगभग 195 मजदूर रहते हैं। उसका स्वामित्व एक मलयाली व्यवसायी केजी अब्राहम के पास है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की खबर है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे।

उप प्रधान मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा Kuwait Fire

कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें मजदूरों के क्वार्टर बने हैं। हादसे के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।

We’re now on WhatsApp. Click to join

भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट Kuwait Fire

कुवैत में भारतीय दूतावास ने इस घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। दूतावास ने पोस्ट कर कहा- आज भारतीय कामगारों के साथ हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ये नंबर है- +965-65505246। संबंधित अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन नंबर से जुड़े। दूतावास आपकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुवैत के एक सीनियर पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई-कई लोग रहते हैं। ये मजदूर पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं। हम इसे लेकर समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं कि बिना जानकारी दिए कोई भी बिल्डिंग में न रहे।

कुवैत सरकार ने दिया गिरफ्तारी का आदेश Kuwait Fire

कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-युसूफ अल-सबह ने बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से रियल स्टेट मालिक के लालच की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। ज्यादा किराए के लालच में बिल्डिंग ओनर्स एक ही कमरे में कई लोगों को ठहराते हैं। इस दौरान इमारत की सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख दी जाती हैं। गृह मंत्री ने यह भी बताया कि इमारत में कई लोग अवैध तरीके से रह रहे थे, जिसकी वजह से ये किस देश के नागरिक हैं, इसका पता नहीं चल पाया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button