विदेश

Israel-Hamas War : 36 देशों के नागरिकों को हमास ने बनाया बंधक’, इजरायल की अभिनेत्री ने मांगी मदद

इजरायली अभिनेत्री ने हमास ने चंगुल में फंसे अपने नागरिकों के लिए जताई चिंता। इजरायल के साथ 36 देशों के नागरिकों को बनाया गया है बंधक।हर परिस्थिति के लिए तैयार है इजराइल।

Israel-Hamas War : हमास के आतंकियों ने 36 देशों के नागरिकों को को किया अपने कब्जे में


Israel-Hamas War : मीडिया से  हुई बातचीत में इजरायल की एक्ट्रेस  “रोना-ली शिमोन” ने वहां के हालातों पर चिंता जताई।उनका कहना है कि इजरायल का हर नागरिक बंधकों को वापस लाने के समर्थन में खड़ा है। इन सब के बीच सबसे अधिक खामियाजा गाजा पट्टी के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

इजरायल और फलस्तीन का संघर्ष थमता नजर नहीं आ रहा

याद दिला दें कि दोनों देशों के बीच ये तनाव की स्थिति साल 1948 से चली आ रही है। सुचना के मुताबिक  युद्ध में अब तक 1300 से ज्यादा  इजरायलियों और 2300 के फलस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई है।मौत का ये आंकड़ा अब भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इन सब के बीच सबसे अधिक खामियाजा गाजा पट्टी के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

इजरायली अभिनेत्री रोना-ली- शिमोन ने हाल ही में बिगड़ते हालातों को लेकर मीडिया से चर्चा की है।रोना के मुताबिक  इजरायल का नागरिक बंधी बनाये गए लोगो को वापस लाने का समर्थन कर रहा है। 8 दिन पहले स्वयं के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि “जो हुआ वह मेरी जिंदगी का सबसे भयानक पल है”। हम उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Read More: Israel-Hamas War:असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का सपोर्ट करते हुए, सीएम योगी पर साधा निशाना

भविष्य के लिए खतरा साबित हो सकता है ये युद्ध

अभिनेत्री रोना -ली- शिमोन के अनुसार अभी उनके लिए सबसे जरूरी काम है उनके बंधक साथियों को सुरक्षित वापस लाना। जिसके लिए वो अपनी सेना का सम्पूर्ण समर्थन कर रहे हैं,उनकी हर एक कमांड का ध्यान रख रहें हैं। आगे वो कहती हैं कि     “हम एक हिंसक युद्ध के बीच में फंसे हैं, जो कि भविष्य में लोगों की जिंदगी के लिए और खतरा हो सकता है,लेकिन अब हर परिस्थिति के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।”

रोना-ली -शिमोन ने आतंकवादी संगठन हमास के मसले पर कहा कि, “मैं उम्मीद करती हूं कि इस धरती का हर देश अपनी पूरी शक्ति के साथ हमारा समर्थन करें और बंधी बनाये गए लोगों को वापस लाने में सहायता करें।अपनी बात के समर्थन में रोना-ली-शिमोन कहती हैं बताती हैं कि “हमास के आतंकियों ने सिर्फ इजरायलियों और यहूदियों को ही नहीं, बल्कि विश्व के 36 देशों के नागरिकों को बंधी बनाया है।”

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button