विदेश

Israel-Hamas War:असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का सपोर्ट करते हुए, सीएम योगी पर साधा निशाना

इजरायल के गाजा पट्टी पर धावा बोलने के बाद गाजा में अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वो बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और खाने के सामानों की आपूर्ति नहीं की जाएगी। वहीं अब सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए अपील की है।

Israel-Hamas War: AIMIM प्रमुख ने कहा, गाजा के नागरिकों के लिए एकजुटता दिखाएं पीएम


Israel-Hamas War:हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया। ओवैसी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। उन्होंने कहा कि भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा है तो दुनिया जिंदा है।

‘इजराइल के नेतन्याहू शैतान और अत्याचारी हैं’

इसके साथ ही ओवैसी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और अत्याचारी बताया। उन्होंने कहा कि वो फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो गाजा के बहादुर जवानों को सलाम करते हैं जो ऐसे हालात का डटकर सामना कर रहे हैं और अपने देश के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो पीएम से आग्रह करते हैं कि फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने में मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ फिलिस्तीन के मुसलमानों का मामला नहीं बल्कि एक मानवीय मुद्दा है।

AIMIM प्रमुख ने साधा सीएम योगी पर निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि फिलिस्तीन का नाम लेने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं फिलिस्तीन के साथ खड़ा हूं। मैं अपने देश का तिरंगा भी पहनता हूं और फिलिस्तीन का झंडा भी पहनता हूं।

Read More:Israel Hamas War News: खालिस्तानी आतंकवादी ने वीडियो जारी कर कहा, इजराइल-हमास युद्ध से पीएम मोदी को लेनी चाहिए सीख

गाजा के नागरिकों के लिए एकजुटता दिखाएं पीएम

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा के दैरान पीएम मोदी से आग्रह किया कि वो गाजा के नागरिकों के लिए एकजुटता दिखाएं और उनकी सहायता करें। अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा कि इजरायल और हमास की बीच छिड़ी जंग में हजारों लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो हुए हैं। ऐसे में भारत को गाजा के लोगों की मदद करने की मदद करना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button