विदेश

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के बाली में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई तीव्रता

इंडोनेशियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी के अनुसार बाली और लोम्बोक के तटीय इलाकों में सुबह 4 बजे से ठीक पहले भूकंप महसूस किए गए। अगर शुरुआती झटकों की बात की जाए तो 7.0 और 7.1 तीव्रता के दो भूकंप आए।

Indonesia Earthquake: भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है ये इलाका, 25 अगस्त को भी आया था भूकंप


इंडोनेशिया में मंगलवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। बाली सागर क्षेत्र में तेज भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता रही। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में आज यानी मंगलवार (29 अगस्त) को 7.0  तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।  ANI के रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 201 किलोमीटर उत्तर में धरती की सतह से 518 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.1 आंकी है। भूकंप इंडोनेशिया के पश्चिम नुसा तेंगारा, बंगसल के पास भूकंप का केंद्र 525 किमी की गहराई पर बताया गया। हालांकि, इस बीच राहत की बात ये भी है की समुद्र की गहराई में आए भूकंप के तेज झटके से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इस बात की जानकारी अमेरिकी सुनामी चेतावनी सिस्टम ने दी है।

Read more: Iraq Fire: शादी समारोह के दौरान भीषण हादसा, 113 लोगों की मौत की हुई पुष्टि

शुरूआती झटकों से हिला इंडोनेशिया

इंडोनेशियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी के अनुसार बाली और लोम्बोक के तटीय इलाकों में सुबह 4 बजे से ठीक पहले भूकंप महसूस किए गए। अगर शुरुआती झटकों की बात की जाए तो 7.0 और 7.1 तीव्रता के दो भूकंप आए। इंडोनेशिया के बाली में मौजूद होटल प्रबंधक सुदी ने रॉयटर्स को फोन पर बताया कि बाली के मर्क्योर कुटा बाली में मेहमान कुछ सेकंड के लिए भूकंप महसूस करने के बाद अपने कमरों से बाहर भाग गए। उन्होंने कहा, “कई मेहमानों ने अपने कमरे छोड़ दिए लेकिन फिर भी होटल क्षेत्र में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि वे लोग बाद में लौट आए हैं। इस भूकंप की झटके से होटल के इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं। इंडोनेशियाई आपदा एजेंसी BNPB ने कहा कि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। BNPB के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा, “भूकंप गहरा है इसलिए यह विनाशकारी नहीं होना चाहिए।

इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील

आपको बता दें कि इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1901 से साल 2019 तक 7 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप 150 के करीब आ चुके हैं। वहीं इंडोनेशिया में कई एक्टिव ज्वालामुखी भी है, जिसे भूकंप के बाद खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। साल 2005 में 28 मार्च को 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस विनाशकारी भूकंप के झटके से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा भूकंप माना गया था।

25 अगस्त को भी आया था भूकंप

इससे पहले इंडोनेशिया में 25 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप तुआल शहर से 253 किलोमीटर वेस्टर्न साउथवेस्ट में आया था, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button