लीसेस्टर में पान खाकर थूकने पर करवाई की तैयारी
इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में सार्वजानिक स्थलों पर पान खाकर थूकने वालों के खिलाफ करवाई पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दें, कि इस शहर में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते है।
इस शहर में भारतीय मूल के बहुत सारे लोग पान खाने के शौकीन है, स्थानीय काउंसलिंग के मुताबिक उनकी यह आदत नियंत्रण से बाहर है। लिसेस्टर सिटी काउंसलिंग के अधिकारी इसे रोकने के लिए पब्लिक स्पेसेज़ प्रोटेक्शन ऑर्डर (पीएसपीओ) लाने पर विचार कर रहे है।
सूत्रों के मुताबिक मेल्टन रोड और बेलग्रेव रोड के हिस्सों में इसे लागू किया जाएगा। इन इलाकों में गुजराती व्यापारियों की बहुत सारी ज्वैलरी की दुकाने हैं। बेलग्रेव में स्थानीय व्यापारी और निवासी फूटपाथों पर पान के पीक से बने लाल धब्बो से काफी परेशान हैं।
काउंसलिंग प्रवक्ता ने बताया कि पीएसपीओ लागू होने से इस समस्या से निपटा जा सकता है। कुछ वर्षो पहले लंदन के एक काउंसिल ने भी इसे रोकने के लिए करवाई की थी। जिसमे ब्रैंट काउंसिल ने पान थूकने पर 80 पाउंड यानी करीब साढ़े सात हज़ार रुपए का जुर्माना रखा है।