विदेश

Blast in pakistan: बलूचिस्तान में हुआ बड़ा धमाका, आतंकी हमले ने ली लोगो की जान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए बम विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे। ईद मिलाद उन नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।

Blast in pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़े धमाके में 34 लोगो की मौत और 100 से अधिक हुए घायल


पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए बम विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे। ईद मिलाद उन नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट ‘आतंकवादी तत्वों’ द्वारा किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस में हिस्सा लेने आए निर्दोष लोगों पर हमला बहुत ही जघन्य कृत्य है।’ इस बीच, बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ‘मृतकों की संख्या बढ़ रही है। दुश्मन विदेशी सरपरस्ती में बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को नष्ट करना चाहता है यह विस्फोट असहनीय है।’

Read more: India Pakistan news: भारत ने यूएन में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा पाक आतंक की फैक्ट्री बंद करे

आतंकी ब्लास्ट का कहर

ब्लास्ट काफी भयानक था और कहा जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मस्तुंग के असिस्टेंट कमिश्‍नर अत्ताहुल मुनीम ने घायलों की संख्या की जानकारी दी। मुनीम ने पुष्टि की कि विस्फोट डीएसपी गिश्कोरी की कार में हुआ था, जो जुलूस के किनारे मौजूद थे। इस विस्फोट ने कई मासूमों की जान ले ली।

जान अचकजई ने कहा, हमारे दुश्मन विदेशी मदद से बलूचिस्तान में धार्मिक सहिष्णुता और शांति को खत्म करना चाहते हैं। विस्फोट असहनीय है। पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने धमाके में जान गंवाने वालों पर दुख जताया है और धमाके की निंदा की है। बुगती ने कहा कि आतंकवादियों की कोई धर्म या आस्था नहीं होती और बचाव अभियान के दौरान सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

विस्फोट में इतने लोगों ने गवाई जान

विस्फोट में अब तक कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए। थानाध्यक्ष जावेद लहरी ने बताया कि घायलों को चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। अभी कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है। विस्फोट में मारे गए लोगों में एक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button