विदेश

अमेरिका ने लश्कर और हाफिज को कहा मासूमों का हत्यारा

अमेरिका ने लश्कर और हाफिज को कहा मासूमों का हत्यारा


अमेरिका ने लश्कर और हाफिज को कहा मासूमों का हत्यारा:- मुंबई हमले के मास्टरमाइड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के प्रमुख हाफिज सईद पर अमेरिका ने सख्त टिप्पणी की है।

लाखों निर्दोष लोगों को जान से मारा

अमेरिका का कहना है कि हाफिज सैय्यद ने लाखों लोगों और मासूम बच्चों की जान ली है। साथ ही उसे लाखों निर्दोष लोगों को जान मारने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका ने उस पर उसके नाम की कोई टिप्पणी नहीं की है। जबकि उसके संगठन पर जमकर हमला किया गया है।

लश्कर-ए- तैय्यबा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन की सूची में शामिल कर लिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा ‘मैं ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगा जो उसके (हाफिज सईद) के बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी करता हो।‘

टोनर ने कहा कि लश्कर और हाफिज दोनों एक ही है अमेरिकी सरकार ने इन्हें चिंहित किया हुआ है। इसमें कोई शक नहीं है कि लश्कर आतंकवादी हमलों में कई अमेरिकी नागरिकों सहित हजारों मासूमों की मौत का जिम्मेदार है।

अमेरिका ने लश्कर और हाफिज को कहा मासूमों का हत्यारा
हाफिज सईद

टोनर ने यह सारी बात गुरुवार को एक सवाल के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था। दरअसल कुछ दिनों पहले ही हाफिज ने अमेरिका पर टिप्पणी की थी। जिसके जवाब में यह सबकुछ कहा जा रहा है।

भारत ने कई बार की कारवाई की मांग

आपको बता दें, साल 2008 के मुंबई हमले का मास्टमाइड भी हाफिज सईद था। लगातार हुए सिलसिलेवार हमले में 166 लोगों को जान गवानी पड़ी थी। साथ ही हमले में लगभग 300 लोग घायल हुए थे। इस हमले के दूसरे मास्टमांइड और लश्कर-ए-तैय्यबा के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी फिलहाल अज्ञात ठिकानों पर रह रहे है।

पिछले कई सालों से भारत मुंबई हमले के आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान से कारवाई करने की मांग कर रही है, क्योंकि इस हमले के ज्यादातर आरोपी पाकिस्तान में ही अपना ठिकाना लगाकर बैठे हैं।

पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को अपनी जमीन पर संरक्षण देने के कारण पूरी दुनिया में उसकी चर्चा हो रही थी। जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस आतंकियों के खिलाफ कारवाई करने को कहा था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button