विदेश

पाकिस्तान में आजादी के लेकर तेज हुई विरोध की आवाज

पाकिस्तान से अलग होने के लिए आए दिन विरोध के नारे लगाए जा रहे हैं। बलूचिस्तान के बाद अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत ने भी आजादी का नारा लगाया है।

पाकिस्तान के मीरपुर खास में लोगों आजादी की मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। इसके साथ ही ‘है हक हमारा आजादी’ और ‘सीपीईसी नहीं चाहिए’ के नारे लगाए गए। इसके साथ ही मोदी की तारीफ के भी नारे लगाए गए है।

लंदन में भी पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। लंदन में बलोच और सिंधी नेताओं ने चीनी दूतावास के सामने पाकिस्तान और चीन इकॉनामिक कॉरिडोर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

sindh

सिंध प्रांत

बलोच नेता नूरदीन मेंगल ने सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि बलोच लोगों की सहमति के बगैर पाक और चीन बलूचिस्तान में कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि चीन और पाक की यही कोशिश रहती है कि जो चीज छीन सकते हो वो छीनो।

इससे पहले चीन ने भारत को बलूचिस्तान को लेकर धमकी दी है कहा है कि अगर भारत की किसी भी हरकत से उसकी 46 बिलियन डॉलर(3,08,200) लागत वाली चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर(सीपीईसी) परियोजना में गड़बड़ी पैदा होता है तो वह बीजिंग में चुप नहीं बैठेगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button