वीमेन टॉक

Sextortion: आपकी जरा सी चूक बना सकती है आपको ‘सेक्सटॉर्शन’ का शिकार

Sextortion: विडियोकॉल के जरिए ऐसे फंसते हैं युवा 

Highlights :
  • साइबर क्राइम का एक रूप है ‘सेक्सटॉर्शन’
  • इस क्राइम में ‘विडियोकॉल’ को बनाया जाता है हथियार
  • सावधान रहकर बचा जा सकता है इस क्राइम से

आजकल जालसाजों और फ्रॉड करने वालों ने अजब-गजब तरीकों को खोज लिया है। अब इंटरनेट के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है। अब अपराधी टेक्निकल तरीके से भी ठग रहे हैं। साइबर क्राइम के बारे में आये-दिन कुछ न कुछ सुनने को मिलता रहता है। आजकल ‘सेक्सटॉर्शन’ शब्द का नाम सुनने को मिल रहा है। जी हां, सेक्सटॉर्शन का मतलब सेक्स के नाम पर ब्लैकमेल कर किसी से जबरन वसूली करना। अधिकांशतः सेक्सटॉर्शन का सबसे बड़ा हथियार मीठी-मीठी बातें और इसका सबसे अधिक शिकार युवा होते हैं। यह सब मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से आसानी से हो जा रहा है।

इन ठगों के चंगुल में आम आदमी फंस जाता है और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इन जैसों के चक्कर में गंवा देता है। सेक्सटॉर्शन एक नये तरह का साइबर क्राइम है। इस क्राइम में ये क्रिमिनल आम आदमी को अपना निशाना बनाते हैं और फिर ब्लैकमेलिंग के नाम पर मोटी रकम वसूलने का प्लान सेट करते हैं। यदि कोई व्यक्ति पैसे देने से मना करता है तो ये अपराधी उसे दुष्परिणाम भुगतने की धमकी भी देते हैं। इसके पहले हम सुनते थे कि साइबर क्राइम में ऑनलाइन ठगी और सिम स्वाइप जैसी इत्यादि घटनाएं घटती थी। लेकिन अब इन साइबर अपराधियों ने ‘सेक्स’ को मोहरा बनाकर क्राइम करने का नया फार्मूला ढूंढ़ लिया है।

सेक्सटॉर्शन’ के चंगुल में फंसते हैं युवा

मोबाइल की लत सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि अब शादीशुदा लोगों को भी लग चुकी है। इंटरनेट पर सेक्स से संबंधित ढ़ेरों कंटेंट मिल जाते हैं। मनोरंजन की आड़ में सेक्स को मोहरा बनाकर ठगी का धंधा भी चलता है। आम आदमी को फंसाने के लिए ये ठग व्हाट्सप विडियो कॉलिंग या अन्य तरह से विडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। इसमें असावधानी और मात्र छोटी सी गलती किसी भी पर्सन को मुसीबत में डाल सकती है। साइबर सेक्स में कई तरह के टर्म शामिल हो सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन सेक्स, इंटरनेट सेक्स या नेट सेक्स आदि।

ये स्कैमर्स अपने टारगेट को पहले विडियोकॉल करते हैं और गलती या असावधानी के कारण यदि किसी ने उस कॉल को उठा लिया तो फिर इन ठगों का काम आसान हो जाता है और फिर सेक्सटॉर्शन का काम शुरू हो जाता है। टेक्नालॉजी के कारण हमारे लिए बहुत कुछ सरल हुआ है तो बहुत कुछ कठिन भी हुआ है। टेकनालॉजी को आज हर कोई फॉलो कर रहा है। सेक्स का धंधा भी इंटरनेट से बच नहीं सका है। इंटरनेट का सहारा लेकर सेक्स के धंधे को फैलाने का प्रयास किया जाता है। इन सब में सबसे ज्यादा युवावर्ग ही फंसते हैं। ये स्कैमर्स युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए इसी इंटरनेट का सहारा लेकर ‘विडियोकॉल’ का चारा फेंक देते हैं। नासमझी के कारण कुछ लोग इन ठगों का शिकार बन जाते हैं।

इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल या धमकी देकर ‘सेक्सटॉर्शन’ का खेल शुरू हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऑनलाइन सेक्स युवाओं के लिए खतरा बनता जा रहा है। देखा जाए तो सेक्सटॉर्शन के धंधे में मंझे हुए साइबर क्रीमिनल होते हैं। इन लोगों का एक सक्रिय ग्रुप होता है जो अपने टारगेट को फंसाने के लिए फेमस सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते हैं।

ये क्रीमिनल अपनी फेक आइडी बनाकर पहले दोस्ती करते हैं। फिर ये युवाओं को ‘हनीट्रैप’ की तर्ज पर फंसा लेते हैं। इनका मेन फोकस होता है कि इनकी बातों में आकर इनके शिकार वेबकैम के सामने आकर सेक्सुअल एक्टीविटी करे। यदि गलती से भी कोई इनके बहकावे में आकर सेक्सुअल गतिविधि के अंतर्गत कुछ भी एक्ट करता है, तो ये क्रीमिनल उनकी हरकतों को विडियो की स्क्रीन में तुरंत रिकार्डिंग कर, रूपया वसूली का काम शुरू कर देते हैं।

फंस जाने के बाद तुरंत करें यह काम

  • यदि आप इन साइबर अपराधियों का शिकार हो चुके हैं तो बिल्कुल भी न घबराएं और सूझबूझ के साथ काम लें।
  • आप तुरंत इस घटना की सूचना नजदीक थाने में जाकर या फिर साइबर सेल में जाकर जरूर दें और रिपोर्ट भी दर्ज करवाएं। याद रखें, पुलिस से कुछ भी न छिपाएं।
  • जिस आईडी के द्वारा आपको निशाना बनाया गया है उसे ब्लॉक कर दें ।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात कि ब्लैकमेलर की चैटिंग स्क्रीनशॉट और उसके आईडी की स्क्रीनशॉट जरूर रखें ।
  • अपनी फैमिली से कुछ भी न छिपाएं। उन्हें इस घटना की जानकारी जरूर दें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button