वीमेन टॉक

Benefits of Wearing Sindoor: पति की लंबी उम्र के साथ -साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है ‘Ek Chutki Sindoor’!

Benefits of Wearing Sindoor: जाने सिंदूर लगाने के पीछे का कारण


Highlights:

· जाने हिंदू संस्कृति के अनुसार सुहागिन महिलाएं क्यों लगाती है सिंदूर

· जाने सिंदूर लगाने के धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

· सिंदूर लगाने के फायदे और नुकसान

· तनाव को कम करता है चुटकी भर सिंदूर

Benefits of Sindoor: हिंदू धर्म के अनुसार सभी सुहागिन महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती है हिंदू संस्कृति के अनुसार महिलाओं के लिए सिंदूर का एक खास महत्व होता है। महिलाओं के लिए सिंदूर उनके सुहाग का प्रतीक माना जाता है। हमारे देश में सिंदूर को वैवाहिक जीवन का प्रतीक मानने की परंपरा युगों से चली आ रही है। अगर हम हिन्दू पौराणिक कथाओं की बात करें तो हिन्दू पौराणिक कथाओ के अनुसार महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगाती है।

Read more- Safety Tips for Women: अब रात को सफ़र करने से नहीं लगेगा डर! Self-protection के लिए Mobile Phone के इन Features का करें उपयोग!

लेकिन आपको क्या लगता है सिंदूर की परंपरा से जुड़ा कोई और तथ्‍य हो सकता है शायद हमारे देश में आज भी ज्यादातर लोगों को इससे जुड़ा कोई और तथ्‍य नजर नहीं आता है लेकिन सिंदूर एक महिला के स्वास्थ्य को कितना प्रभावित कर सकता है ये जान कर आप भी हैरानी जरूर हो जायेगे। लेकिन ये सच है कि महिला के माथे पर लगा एक चुटकी सिंदूर उसके स्‍वास्‍थ्‍य को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। तो चलिए आज हम आपको सिंदूर के महत्‍व और उसके स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diksha Sati (@thedikshasati)

जाने सिंदूर लगाने का वैज्ञानिक कारण

ऐसे तो सिंदूर लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और हमारी भारतीय संस्कृति में भी लगभग 5,000 से अधिक सालों से सुहागिनों को सिंदूर से जोड़ा जाता है। लेकिन आपको क्या लगता है सिंदूर लगाना सिर्फ एक परंपरा है या फिर इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण भी है। तो चलिए इस सवाल का वैज्ञानिक जवाब जानते है। विद्वानों की माने तो, विद्वानों के अनुसार सिंदूर का लाल रंग महिलाओं में ऊर्जा का प्रतीक होता है। यह सिर्फ एक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभ्यास भी है।

Read more- Investment Ideas for Women: महिलाओं अब निवेश करना नहीं है मुश्किल! कब, क्यों और कहां करे Invest?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shabaj Ansari (@shabaj008)

तनाव को कम करता है चुटकी भर सिंदूर

ये कहावत तो अपने सुनी ही होगी कि जब एक लड़की अपने गृहस्‍थ जीवन में प्रवेश करती है, तो उसका जीवन बहुत ज्यादा बदल जाता है। अपने खानपान और स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में सोचने से पहले वो अपने पति, बच्‍चों और परिवार के लोगों के बारे में सोचती है। महिलाओं के पारिवारिक जिम्‍मेदारियों से लेकर उनके अन्य तरह के तनाव को कम करने में चुटकी भर सिंदूर को जोड़ा गया है क्योंकि सिंदूर हल्दी और चूने से बना है, जो कि महिलाओं में तनाव को कम करने में मदद करता है। साथ ही साथ इससे उनका दिमाग भी सक्रिय और सतर्क रहता है।

जाने सिंदूर से होने वाले नुकसान

जैसा की हम सभी लोग जानते है कि आज के समय पर हर चीज में मिलावट बढ़ती जा रही है अगर हम सिंदूर की बात करें तो सिंदूर में भी आज के समय पर मिलावट आती है। जिसके कारण महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक समय पर सिंदूर हल्दी, चूना और अन्य हर्बल सामग्रियों से तैयार किया जाता था। जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता था। लेकिन आज के समय पर सिंदूर को रेड लेड और मरकरी के साथ तैयार किया जाता है।

जो की महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। अगर आप भी उन लोगों में से है जो सिंदूर लगाना पसंद करती है तो ध्यान रखे आप इन चीजों से बने सिंदूर का इस्तेमाल न करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button