Weather Update: दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार, इन राज्यों में कोहरे और कोल्ड वेब का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में हफ्तेभर से शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार कल भी दिल्ली में दिनभर हल्के बादल छाये रहेंगे।
Weather Update: यूपी में शीतलहर का प्रकोप , कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update:दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग लगातार शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी कर रहा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल,उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में कल भी शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में आसमान में बादल छाये रहने और घने कोहरे की भी आशंका है। जानिए कल कहां-कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार
राजधानी दिल्ली में हफ्तेभर से शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार कल भी दिल्ली में दिनभर हल्के बादल छाये रहेंगे। इसके साथ ही सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। 8 और 9 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री रह सकता है। आईएमडी ने 11 और 12 जनवरी को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है।
यूपी में शीतलहर का प्रकोप , कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्र अत्यंत घने कोहरे की चादर में लिपटे दिखे। राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में 9 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा 11 जनवरी तक बारिश के आसार हैं। इस दौरान 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलने का अनुमान है।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के साथ बारिश के आसार
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने और अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। वहीं एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में कोहरे और कोल्ड वेब का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात में कैसा रहेगा मौसम?
अगर हम महाराष्ट्र की बात करें तो अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावत उसके बाद से दो से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि होने की संभावना है। वहीं गुजरात राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्त्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। उसके बाद दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
Read More: Weather Update: जानिए आज दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम, पंजाब और हरियाणा में सर्दी का सितम जारी
तीन दिनों तक जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार, गंगा के मैदानी इलाकों में अगले तीन-चार दिनों के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा जो पश्चिम विक्षोभ आ रहा है उसके प्रभाव में और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण 10 से 12 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा होने की संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com