Weather Update: जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? राजस्थान में बारिश और आंधी का अनुमान
16 अप्रैल से राजधानी में एक बार फिर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लू वापसी कर लेगी। तेज गर्म हवाएं लोगों को और अधिक परेशान करेंगी। इनके साथ धूल भी उड़ने की संभावना है। 16 से 18 अप्रैल तक लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: यूपी-बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ जगहों पर भीषण गर्मी और लू चलने को लेकर अलर्ट किया गया है तो कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और गुजरात में 15 अप्रैल से गर्म हवा का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वी और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को गर्मी बढ़ने लगेगी। आंशिक तौर पर बादल रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है। 14 और 15 अप्रैल को तेज गर्मी रहेगी। तीखी धूप खिलेगी और आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान बढ़कर 38 से 41 डिग्री के स्तर पर पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान भी 21 से 24 डिग्री के आसपास रह सकता है।
उत्तर भारत में 16 अप्रैल से होगी लू की वापसी
इस दौरान जमीनी सतह पर 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इनकी वजह से धूल मिट्टी भी हवा में बनी रहेगी। अधिकतम तापमान इस दौरान 40 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री तक रह सकता है।
यूपी-बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
आंधी-बारिश के कारण बिहार में पिछले चार दिनों में बिहार के अंदर 100 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 22 लोगों की यूपी में भी मौत हो चुकी है। इसके अलावा झारखंड में 4 और हरियाणा के साथ उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत की बात सामने आई। खेतों में पानी भर जाने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके उलट, मध्य प्रदेश के इंदौर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है, यहां लू लगने से 4 मोरों की मौत हो गई है।
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है। पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और ओलावृष्टि का क्रम शनिवार को थम गया। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। चार दिनों से बारिश के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी आई है। जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिली है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है।
Read More: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, अगले चार दिनों तक लू से मिलेगी राहत
राजस्थान में बारिश और आंधी का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम में ये बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हो रहा है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। विक्षोभ का सर्वाधिक असर आज रहने की संभावना है। आज उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com