मौसम अपडेट

Weather Update: जानिए कैसा है आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने 17 जुलाई, गुरुवार को गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है। आज का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा, बिहार में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट


Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से मानसून एक बार फिर रूठ गया है। लगातार तेज बारिश न होने के कारण राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी का असर एक बार फिर होने लगा है। बीच-बीच में हल्की बारिश से कुछ राहत जरूर मिलती है, लेकिन लगातार बारिश न होने के कारण कोई स्थायी हल नहीं मिल पा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले 6-7 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे, अचानक तेज धूप भी निकल सकती है। वहीं बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।

जानिए कैसा है आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने 17 जुलाई, गुरुवार को गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है। आज का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें क्योंकि आंधी और बिजली गिरने का खतरा रहेगा।

बिहार में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली और नालंदा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। पटना, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, जहानाबाद, गया, बांका, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी भारी बारिश का खतरा है।

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ, सीतापुर, चंदौली समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई है। इसी तरह गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश होने उम्मीद जताई गई है। पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर 17 जुलाई को और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का नया अपडेट

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी बिहार पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और एक अवदाब में परिवर्तित हो गया। यह आज, 17 जुलाई, 2025 को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में अक्षांश 25.4° उत्तर और देशांतर 81.8° पूर्व के पास, प्रयागराज के निकट केंद्रित हो गया। अगले 2 दिनों के दौरान इसके पूरे उत्तर प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।

Read More: Weather Update: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में जारी किया अलर्ट, बारिश के कारण यूपी में उफान पर नदियां

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश में तेज मौसमी गतिविधियां जारी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए तेज आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की आशंका जताई गई है, जिसके मद्देनज़र लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button